जगदलपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बस्तर, छत्तीसगढ़ में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया और राज्य की हर सीट पर भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से विजयी बनाने का आह्वान किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव सिंह, उप-मुख्यमंत्री अरुण साव, उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा, बस्तर प्रत्याशी महेश कश्यप और कांकेर लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग समेत अन्य नेता उपस्थित रहे.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पुराने साथी बलिराम कश्यप की तारीफ करते हुए कहा कि बलराम जी के तपस्या और पुरुषार्थ का ही नतीजा है जो आज भाजपा ने आप सब का विश्वास अर्जित किया। छत्तीसगढ़ की जनता ने यहां सिर्फ भाजपा सरकार ही नहीं बनाई, बल्कि विकसित भारत की नींव को मजबूत किया है। छत्तीसगढ़वासियों ने मोदी की गारंटी पर मुहर लगाई है। आज पूरा देश सिर्फ एक बात ही कह रहा है कि ‘फिर एक बार मोदी सरकार।’ प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा कि अनेक दशकों के बाद देश ने भाजपा की एक स्थिर और मजबूत सरकार देखी है। गरीब कल्याण ही भाजपा सरकार की सबसे बड़ी प्रथमिकता है। आजादी के बाद दशकों तक गरीब की जरूरतों को कांग्रेस की सरकार ने नजरंदाज किया। कांग्रेस ने कभी भी गरीब लोगों की चिंता नहीं की, न कभी उनकी परेशानियों को समझना चाहा। कांग्रेस परिवार के अमीरों को कभी महंगाई का मतलब समझ नहीं आया, लेकिन जनता ने 2014 में गरीब के बेटे को देश की सेवा का अवसर दिया।
मोदी ने कहा कि मैंने ठाना है जब तक गरीब की हर चिंता और परेशानी दूर नहीं कर देता, तब तक चैन से नहीं बैठूंगा। हमारी सरकार की प्रत्येक योजनाएं गरीबों को उनका हक देने वाली हैं। सरकार के इन्हीं प्रयासों का नतीजा है कि आज 25 करोड़ से ज्यादा गरीबी से बाहर निकले हैं। बस्तर से ही भाजपा ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर की शुरूआत की थी। आयुष्मान आरोग्य मंदिर बस्तर के साथ-साथ पूरे देश के गरीबों के लिए सबसे सस्ते इलाज और सस्ती जांच का प्रमुख केन्द्र बने हैं।
प्रधानमंत्री ने भाजपा सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई 5 लाख रूपए के मुफ्त इलाज वाली आयुष्मान भारत योजना भी गरीबों के बहुत काम आ रही है। देशभर में 11 हजार से ज्यादा जन औषधि केन्द्र खोले गए हैं जिनमें 80 प्रतिशत छूट पर दवाईयां मिलती हैं। जिससे गरीबों के 30 हजार करोड़ रूपए की बचत हुई है। इसीलिए आज देश का हर गरीब कह रहा है खर्च कम कराए, बचत बढाए बार बार फिर एक बार मोदी सरकार।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के अमीरों के कार्यकाल के समय देश में बीमारियों के टीके आने में दशकों लग जाते थे। लेकिन कोविड के कठिन समय में भाजपा सरकार ने हर गरीब के साथ खड़े रहकर हर गरीब को मुफ्त वैक्सीन और मुफ्त राशन मुहैया कराया है। कोविड के कठिन समय में दूसरे देशों में जब कोरोना का एक-एक टीका हजारों रूपए में लग रहा था तब मोदी ने मुफ्त में टीके लगवाए। कोविड के कठिन समय में दूसरे देशों में खाने को लेकर हाहाकार मचा था ऐसे समय में तब मोदी ने तब अपने गरीब भाई बहनों के लिए मुफ्त राशन मुहैया कराया। मुफ्त राशन और मुफ्त वैक्सीन पर भाजपा सरकार ने 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए और मुफ्त राशन योजना को हमने 5 साल के लिए और बढ़ा दिया है। भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने पर इस योजना को आगामी पांच वर्षों के लिए और बढ़ा दिया जाएगा। आज मोदी की योजनाओं से गरीब का खर्च कम हुआ है और बचत बढ़ी है।
लूट की दुकान बंद होने से कांग्रेस आज मोदी को गाली दे रही : पीएम
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार ही देश की पहचान बन गया था। 2014 से पहले लाखों करोड़ रुपए के घोटाले होते थे। कांग्रेस के ही प्रधानमंत्री ने कहा था कि दिल्ली से एक रुपया भेजा जाता है तो गरीब तक मात्र 15 पैसे ही पहुंचते हैं, इसलिए जनता को पहचानना होगा कि वह कौन सा पंजा है जो बीच में पैसे का गबन कर लेता है। मोदी ने कांग्रेस की इस लूट की व्यवस्था पर ताला लगा दिया है। भाजपा सरकार ने दस वर्षों में 34 लाख करोड़ रुपए सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजे हैं। अगर देश में कांग्रेस की सरकार होती तो कांग्रेस इन 34 लाख करोड़ में से 28 लाख करोड़ रुपए लूट लेती। आजादी के बाद से कांग्रेस समझती थी उसे देश को लूटने का लाइसेंस मिला हुआ है। 2014 में सरकार में आने के बाद मोदी ने कांग्रेस की लूट का लाइसेंस ही कैंसिल कर दिया है और ये सिर्फ जनता के अपार समर्थन के कारण ही संभव हुआ है। लूट की दुकान बंद होने के कारण ही कांग्रेस आज मोदी को गाली दे रही है। लेकिन कांग्रेस ये नहीं जानती है कि देश की कोटि कोटि जनता और माताएं-बहनें मोदी का रक्षाकवच बन कर खड़ी हुई हैं।
‘मोदी की गारंटी है, भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही पड़ेगा’
मोदी ने कहा कि जब से इन घोटालेबाजों और बिचौलियों की कमाई बंद की है, तब से इनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई हो रही है और युवाओं को धोखा देने वालों की तेजी से जांच चल रही है। कांग्रेस के नेता लाठी से मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं। मोदी गरीब का बेटा है, सिर ऊंचा रख कर चलता है। मोदी इनकी धमकियों से डरने वाला नहीं है। मोदी के लिए तो पूरा भारत ही परिवार है और मैं भी अपने देश को लूटपाट से बचाने मैं जुटा हूं। मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ और वो कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। विपक्षी नेता चुनावी रैलियां तो कर नहीं रहे हैं, बल्कि भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए रैलियां कर रहे हैं। मोदी की गारंटी है कि भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही पड़ेगा।
कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप : मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार राम नवमी पर अयोध्या में रामलला टेंट में नहीं, बल्कि भव्य मंदिर में दर्शन देंगे। राम लला को भव्य मंदिर में विराजमान करने का सपना 500 वर्ष बाद पूरा हुआ है तो इसकी सबसे अधिक खुशी प्रभु श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ को होना तो बहुत स्वाभाविक है लेकिन कांग्रेस और इंडी गठबंधन राम मंदिर बनने से बहुत नाराज है। कांग्रेस के शाही परिवार ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता तक ठुकरा दिया और कांग्रेस के जिन नेताओं ने इस निर्णय का विरोध किया उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया। ये दिखाता है कि कांग्रेस तुष्टीकरण के लिए किसी भी हद को पार कर सकती है। कांग्रेस के घोषणापत्र में भी मुस्लिम लीग की छाप है। कांग्रेस को देश की जरूरतों से कोई लेना देना नहीं है, ये भाजपा सरकार है जो हर गारंटी जमीन पर उतार रही है। छत्तीसगढ़ में बनी भाजपा सरकार ने सरकार बनने के कुछ ही दिनों में अपनी गारंटियां पूरी कर दी हैं।
‘जनता का सपना ही मोदी का संकल्प’
मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार में जो लोग योजनाओं का लाभ नहीं ले पाएं है उन्हें भी आगामी पांच वर्षों में लाभ पहुंचा दिया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे अधिकतर घरों के मालिकाना हक महिलाओं के नाम पर हैं। हर परिवार तक नल से जल पहुंचाने के लिए भी तेजी से काम होगा। मोदी ने देश की तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने की गारंटी दी है। जनजातीय समाज का उत्थान सदैव भाजपा की प्राथमिकता रहा है। जिस आदिवासी समाज का कांग्रेस ने सदैव तिरस्कार किया, उसी आदिवासी समाज की बेटी आज देश की राष्ट्रपति बनी है। भाजपा ने ही छत्तीसगढ़ को पहला आदिवासी मुख्यमंत्री दिया है। भाजपा ने ही आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बनाया है। बीते दस वर्षों में आदिवासी कल्याण का बजट 5 गुना बढ़ाया गया है। कांग्रेस शासन में पूरे देश में 125 से भी कम एकलव्य स्कूल थे लेकिन आज भाजपा शासन में सिर्फ छत्तीसगढ़ में 70 से अधिक एकलव्य विद्यालय हैं। कांग्रेस शासन में सिर्फ 8-10 वन उपजों पर ही न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाता था लेकिन आज ये संख्या 100 के पास पहुंच गई है। जनता का सपना ही मोदी का संकल्प है। 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य के लिए आज भाजपा 24×7 काम कर रही है।
मोदी का लक्ष्य देश को विकसित और हर परिवार को समृद्ध बनाना
प्रधानमंत्री ने कहा कि जिसको किसी ने नहीं पूछा, उनको मोदी ने पूजा है। प्रधानमंत्री जन मन योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ की अनेक जनजातियों का जीवन आसान होने वाला है और ये मोदी की गारंटी है। मोदी आराम करने के लिए नहीं, काम करने के लिए पैदा हुआ है। मोदी का लक्ष्य देश को विकसित और हर परिवार को समृद्ध बनाना है। प्रधानमंत्री ने भारी बहुमत से भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा के पक्ष में पड़ा हर वोट, मोदी की ताकत बढ़ाएगा। अंत में यशस्वी प्रधानमंत्री ने गुड़ीपड़वा, हिंदू नववर्ष, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा और राम नवमी की शुभकामनाएं दीं।
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक