रायपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने बीजापुर में हुए नक्सली हमला की कड़ी निंदा करते हुये हुए शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है. वहीं घालय जवान के शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ की कामना की हैं. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बीजापुर, बस्तर में एक बार फिर नक्सलियों ने आतंक मचाया है. घटना के बाद कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने सवाल उठाया कि भाजपा के अध्यक्ष कहते हैं छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद खत्म हो गया, अगर ऐसा तो फिर चुनाव से पहले ये बड़ी घटना क्यों और कैसे ?
बघेल और सिंहदेव ने आरोप लगाया कि सरकार नक्सलवाद को समाप्त करने पाने में नाकाम साबित हुई है. नक्सली लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व को बाधा पहुँचाने में लगे हैं और सरकार है कि बस्तर में निष्क्रीय नजर आती है. छत्तीसगढ़ में बीते 15 सालों में नक्सलवाद 4 जिलो से बढ़कर 16 जिलों तक पहुँच गया है. ताजा घटना सरकारी की नाकामी को उजागर करती है.
आपको बता दे कि बीजापुर क्षेत्र में शनिवार को हुई नक्सल घटना में 5 जवान शहीद जबिक 1 जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है. रविवार की सुबह शहीद जवानों को माना स्थित चौथी बटालियन में श्रद्धांजलि दी जाएगी.