Loksabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए कुल 1618 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. इनमें से 16 फीसदी, यानी 252 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. नेशनल इलेक्शन वॉच और असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के अनुसार, इस डेटा का विश्लेषण प्रत्याशियों के शपथ पत्रों के आधार पर किया गया है.
पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा, जिसमें 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर वोट पड़ेगा। इस बार, सात चरणों में मतदान होना है, जो 19 अप्रैल के बाद 26 अप्रैल, 07 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई, और 1 जून को होंगे.
अगर हम एडीआर रिपोर्ट की बात करें, तो 10 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। सात उम्मीदवारों पर हत्या के मामले, 18 पर महिलाओं के खिलाफ अपराध (जैसे कि रेप), और 35 प्रत्याशियों के खिलाफ हेट स्पीच के मामले दर्ज हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 77 में से 28 भारतीय जनता पार्टी और 56 में से 19 कांग्रेस के उम्मीदवारों पर आपराधिक केस दर्ज हैं.
डीएमके, सपा, टीएमसी, और बीएसपी के उम्मीदवारों के आपराधिक मामलों का प्रतिशत क्रमशः 59, 43, 40, और 13 है। 102 सीटों में से 42 पर रेड अलर्ट जारी किया गया है, जो सीटें उन्हें संकेत करती हैं जहां तीन से अधिक उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होते हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, 1618 प्रत्याशियों में से 450 के पास 1 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। भाजपा के 90 प्रतिशत प्रत्याशियों के पास 1 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है, जबकि कांग्रेस के 88 प्रतिशत प्रत्याशियों के पास भी ऐसी ही संपत्ति है.
कौन है सबसे करोड़पति ?
कांग्रेस के नकुल नाथ (716 करोड़ से ज्यादा के आसामी), एआईएडीएमके के अशोक कुमार (662 करोड़) और बीजेपी के देवनाथन यादव टी (304 करोड़) रूपए की संपत्ति हैं. वहीं, सबसे कम संपत्ति वाले प्रत्याशी भी कांग्रेस से हैं.