कोरबा। 2018 में चौथी बार प्रदेश में सरकार बनाने का प्रण लेते हुए कार्यसमिति की बैठक के अंतिम दिन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने न सिर्फ कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए बल्कि कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें 2018 की तैयारी लक्ष्य को ध्यान में रखकर तय करना है। यही टीम है जो चुनाव में बीजेपी की सरकार को जीता सकती है। 2003 से जो यात्रा शुरू की और 2017 में हम पहुंच गए हैं, गर्व के साथ कह सकते हैं कि हम उस राजनीतिक दल से हैं जिसमें देश मे वैचारिक परिवर्तन लाया बल्कि आर्थिक आजादी की ओर बढ़ने का काम किया।
पहले होती थी विधायकों की खरीद फरोख्त
मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने जोगी सरकार के 3 साल से अपनी सरकार की तुलना की साथ ही उन्होंने 2003 में हुए विधायक खरीद फरोख्त कांड का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में विधायकों की नीलामी लगाई गई जिससे पूरे देश में प्रदेश बदनाम हो गया था।यहां मंडियों में धान नहीं खरीदी जाती थी बल्कि विधायकों की बोलियां लगती थी। जब बीजेपी ने 2003 का चुनाव जीता तो उस रात में 50-50 लाख रुपये रखकर विधायकों की खरीदी की जा रही थी।
14 सालों में छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदल दी
उन्होंने अपनी सरकार द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों की याद दिलाई, उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 2003 में 16 जिले थे 27 बने 98 तहसील थे 158 किया गया। 13 हजार स्कूल थे 35 हजार प्राथमिक स्कूल खुल गए। माध्यमिक स्कूल की संख्या बढ़ गई, इंजीनियरिंग कॉलेज खुल गया, मेडिकल कॉलेज खुल गया। कैसी छत्तीसगढ़ की स्थिति थी जहां भूख से मौत होती थी, भूख से पलायन होता था। आज बीजेपी सरकार ने स्थिति को बदल दिया है। छत्तीसगढ़ की महिलाये जागृत हो गई है, शिशु मृत्यु दर 70 से 30 पर आ गया, कुपोषण 52 फीसदी था 30 फीसदी पर आकर रुक गया है।
35 हजार करोड़ रुपये की सड़क का निर्माण चल रहा है शत प्रतिशत बिजली लगाने में सफल हो जाएंगे। स्काई योजना में 45 लाख परिवारों तक स्मार्ट फोन निशुल्क देंगे। समाज के सभी क्षेत्रों में ढेरों योजनाएं है। कोरबा में 150 करोड़ का एजुकेशन बन रहा है। देश मे मॉडल बनाने का काम छत्तीसगढ़ कर रहा है। हम यदि योजनाओं और उसके क्रियान्वयन की जानकारी देना शुरू करें तो अकेले कृषि में ही 4 दिन लग जाएंगे, बाकी बताने की जरूरत नहीं है।
मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसकी चिंता नहीं है