हिंदू नववर्ष की शुरुआत के साथ चैत्र नवरात्रि की शुरुआत भी आज से हो गई है।

इंदौर के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित श्री बिजासन माता का मंदिर हजारों वर्ष पुराना है।

श्री बिजासन माता रानी के मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।

यह भारत का एकमात्र स्थान है जहां 9 बहनें (नवदुर्गा) एक साथ विराजित हैं।

मंदिर के पुजारी के अनुसार होलकर राजा ने संतान प्राप्ति की मन्नत पूरी होने पर इस मंदिर का निर्माण कराया था।

मान्यता अनुसार माता रानी की कृपा से महिलाओं की सूनी गोद भर जाती है और पारिवारिक बाधाएं भी दूर होती है।

देश-विदेश से भक्त यहां पर दर्शन का लाभ लेने के लिए पहुंचते हैं। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।