IPL 2024, Points Table: आईपीएल 2024 में इन दिनों लीग स्टेज के मैच खेले जा रहे हैं. 22 मुकाबलों में अलग-अलग नजारे दिखे. कभी गेंदबाजों ने कमाल किया तो कभी बल्लेबाजों ने गदर काटा. 22 मैचों तक हर एक टीम ने 4-5 मैच खेले हैं. अब तक राजस्थान रॉयल्स का जलवा दिखा है. संजू सैमसन की कप्तानी वाली इस टीम ने जीत का चौका लगाया है यानी सभी चारों मैच जीते हैं और प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर काबिज है.

आईपीएल 2024 के 22 वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर के खिलाफ 7 विकेट से बढ़िया जीत दर्ज की. इस जीत का उसे प्वाइंट टेबल में कोई ज्यादा फायदा नहीं मिला. वो नंबर 4 पर जस की तस है. हम आपके लिए प्वाइंट टेबल की टॉप 5 टीमों के बारे में बता रहे हैं, जो टॉप 4 में खत्म कर सकती हैं और इन्हीं में से इस सीजन का विजेता भी हो सकता है.

  • राजस्थान रॉयल्स- 4 मैच खेले और सभी जीते. टीम के पास 8 अंक हैं.
  • केकेआर- 4 मैच खेले और 3 जीते. टीम के पास 6 अंक हैं.
  • लखनऊ सुपर जायंट्स- 4 मैच खेले और 3 जीते. टीम के पास 6 अंक हैं.
  • चेन्नई सुपर किंग्स- 5 मैच खेले और 3 जीते, टीम के पास 6 अंक हैं.
  • सनराइजर्स हैदराबाद- 4 मैचों मे 2 जीते और 2 हारे. टीम के पास 4 अंक हैं.

22 मैचों के बाद प्वाइंट टेबल की स्थिति

टीमेंमैचजीतहारप्वाइंटनेट रन रेट
RR44081.12
KKR43161.528
LSG43160.775
CSK53260.666
SRH42240.409
PBKS4224-0.22
GT5234-0.797
MI4132-0.704
RCB5142-0.843
DC5142-1.37

सबसे घटिया प्रदर्शन किसका?

आईपीएल 2024 में अब तक सबसे घटिया प्रदर्शन दिल्ली कैपिटल्स का रहा है. टीम ने 5 मैच खेले और उसे 4 में हार मिली. दिल्ली ने सिर्फ एक मैच जीता है, जो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ था. इस सीजन दिल्ली की कमान ऋषभ पंत के हाथों में हैं. सिर्फ एक अर्धशतक को छोड़ पंत भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं.