मध्य प्रदेश में बेमौसम हो रही बारिश ने किसानों के चेहरे पर मायूसी ला दी है, प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही तेज गरज-चमक के साथ बारिश से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं कुछ जगह तुलाई केंद्रों पर पड़ा हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया है। ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ गई है।
देव चौहान, भोजपुर, रायसेन। प्रदेश के रायसेन जिले के भोजपुर में भी तेज गरज चमक के साथ बारिश हुई। जिले में अभी तुलाई का काम चल रहा है। ऐसे में हुई बारिश से तुलाई केंद्रों पर रखा हजारों क्विंटल गेहूं भी भीग गया है। तुलाई केंद्रों पर बारिश से फसलों को बचाने के कोई इंतजाम नहीं किए गए है। किसानों ने बताया कि वेयर हाउसों के बाहर तुलाई कराई जा रही है। वहीं बारिश से किसानों की गेंहू की फसल का डिश कलर होने का खतरा बढ़ गया है.
न्यायमुद्दीन अली, अनूपपुर। इधरअनूपपुर में भी मौसम ने करवट ली है। बेमौसम बरसातसे लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं इस बारिश से किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है। हालांकि इस बेमौसम बरसात में मौसम में आई ठडक ने लोगो को गर्मी से राहत मिली है।
दीपक कौरव, नरसिंहपुर। इधर नरसिंहपुर जिले में आज दूसरे दिन भी मौसम का मिजाज बदला रहा। तेज हवाओं के साथ हुई तेज बारिश से छोटे छोटे ओले भी गिरे है। लगातार दूसरे दिन हुई बारिस से जन जीवन अस्त व्यस्त हुआ है। वहीं तेज हवाओं के चलते कई पेड़ भी गिर गए है। बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। गेहूं चने की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक