लखनऊ. समाजवादी पार्टी कई सीटों पर प्रत्याशियों में बदलाव कर चुकी है. इस बीच बदायूं लोकसभा सीट पर भी उम्मीदवार बदलने की चर्चा चल रही है. इसको लेकर बदायूं से सपा प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि हमारे प्रतिद्वंद्वियों द्वारा अनावश्यक रूप से विवाद पैदा किया जा रहा है. यह पार्टी और जनता को तय करना है कि बदायूं सीट पर कौन चुनाव लड़ेगा.

मुझे उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया है और जब तक पार्टी अपना मन नहीं बदलती, मैं इस सीट से चुनाव लड़ रहा हूं. बदायूं सीट को लेकर अपने और अपने बेटे आदित्य यादव के बीच खींचतान की खबरों को लेकर शिवपाल यादव ने मीडिया से कहा, हमारे लिए हर सीट पारिवारिक सीट है, चाहे वह बदायूं हो, आजमगढ़ हो, मैनपुरी हो या कन्नौज हो.

किसी तरह का कोई झगड़ा नहीं है. कुछ लोग चाहते थे कि आदित्य बदायूं से चुनाव लड़े और उन्होंने पार्टी अध्यक्ष को एक पत्र भेजा था जिसके बाद अटकलें शुरू हो गईं.