मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ़्तार चार पहिया वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में दो लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। तत्काल इसकी सूचना पुलिस और एम्बुलेंस 108 को दी गई। 

छिंदवाड़ा सांसद का अलग अंदाज: नकुलनाथ ने आदिवासी परिवार के घर किया भोजन, मक्के की रोटी और टमाटर चटनी का लिया स्वाद  

मिली जानकारी के अनुसार घटना मुरैना के नेशनल हाईवे क्रमांक 552 केंद्रीय विद्यालय के सामने की है। बताया जा रहा है कि छोटे लाल पीपल पुत्र समर सिंह निवासी मुरैना और मोहन सिंह जाटव पुत्र छोटे सिंह जाटव निवासी शिवलाल पुरा अंबा की तरफ से मुरैना आ रहे थे। तभी नेशनल हाईवे क्रमांक 552 केंद्रीय विद्यालय के सामने चार पहिया वाहन ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। 

बेटी-दामाद और दोस्त निकले आरोपी, वारदात के डेढ़ साल बाद ऐसे खुला राज

घटना में बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद माता बसिया पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर दोनों के शव  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मामले की जांच में जुट गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H