CG MORNING NEWS : रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिला मुख्यालय के दीपू बगीचा में आयोजित परंपरागत सरहुल सरना पूजा के कार्यक्रम स्थल पर उस समय भगदड़ मच गई जब मधुमक्खियों ने वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया. जिस समय यह हमला हुआ उस समय जशपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल नहीं पहुंचे थे. बताया जा रहा है
कि मधुमक्खियों के इस हमले में पूर्व विधायक जागेश्वर राम भगत सहित पूजा करने वाले बैगा और ग्रामीण सहित दो दर्जन लोग घायल हुए है. इसमे 7 ज्यादा गंभीर बताए जा रहे हैं. सभी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. जशपुर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री श्री साय मधुमक्खियों के हमले में घायल लोगों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने सभी से मिलकर उनका हाल-चाल जाना और हरसंभव मदद किए जाने का आश्वासन दिया.
राजधानी में आज
सिंधी भाषा दिवस
भारतीय सिंधु सभा की स्थानीय इकाई के तत्वावधान में सिंधी भाषा दिवस पर गोष्ठी, सिंधु पैलेस शंकरनगर में पूर्वान्ह 11 से दोपहर 12 बजे तक.
दरियालाल देव जयंती
श्रीगुजराती लोहाणा समाज द्वारा समाज के ईष्टदेव दरियालाल देव की जयंती पर विशेष पूजन खमतराई स्थित संत जलाराम बापा मंदिर में सुबह 10 बजे से. अपरान्ह 3 बजे से आशीर्वाद भवन वैरनबाजार में रक्तदान दंत चिकित्सा व थैलीसीमिया जांच शिविर. सम्मान समारोह के उपरांत शाम को आरती व महाप्रसाद वितरण.
अंग्रेजी की फ्री कोचिंग
शिवानी स्मृति सेवा संस्थान द्वारा हिंदी माध्यम के नवमीं से 12वीं कक्षा तक के आर्थिक रूप से अक्षम परिवारों के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क अंग्रेजी कोचिंग, छत्रपति शिवाजी स्कूल पुरानी बस्ती में शाम 5.30 बजे से.
निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण
गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा सतनामी युवाओं के लिए निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण व कॅरियर गाइडेंस की कक्षाएं, न्यू राजेंद्र नगर स्थित अकादमी भवन में पर्वान्ह 11 बजे से.
आज नहीं बिकेगा मांस-मटन
रायपुर. नगर निगम सीमा क्षेत्र में 10 अप्रैल को चेट्रीचंड पर्व के अवसर पर मांस-मटन की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी. इसी के साथ 17 अप्रैल को रामनवमी पर्व एवं 21 अप्रैल को महावीर जयंती पर्व के दिन भी मांस बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी. इस सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश के परिपालन में निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आदेश जारी करके निगम सीमा क्षेत्र में स्थित पशुवध गृह एवं समस्त मांस बिक्री दुकानों को बंद रखने कहा गया है. इस आदेश की अवहेलना कर दुकान में मांस बिक्री करते पाये जाने पर मांस जप्त करने के साथ ही संबंधित पर भी कार्रवाई की जाएगी.