शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश कार्यालय भोपाल में न्याय पत्र 2024 को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, अरुण यादव, उमर सिंघार और महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विभा पटेल मौजूद रही। हैरान करने वाली बात यह रही कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दिखाई नहीं दिए।

न्याय पत्र 2024 को लेकर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमलनाथ शामिल नहीं हुए। सियासी गलियारों में चर्चा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद जाने के बाद से ही कमलनाथ ने पीसीसी से दूरी बना ली है। इसे लेकर कई मायने भी निकाले जा रहे हैं। जैसे कि क्या छिंदवाड़ा तक ही सिमट कर रह गए कमलनाथ…?

MP Congress की प्रेस कॉन्फ्रेंस: कांग्रेस नेताओं ने गिनाईं ‘न्यायपत्र’ की खूबियां, 100 दिन पार्लियामेंट चलाने की गारंटी, तन्खा ने कश्मीर और मणिपुर को लेकर BJP पर बोला हमला

कमलनाथ को छोड़कर लगभग सभी बड़े चेहरे रहे मौजूद

न्याय पत्र को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमलनाथ को छोड़कर कांग्रेस के लगभग सभी बड़े चेहरे मौजूद थे। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H