IPL 2024, RR vs GT: आईपीएल-17 के 24वें मुकाबले में आज शाम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच आज शाम 7:30 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम (SMS) में खेला जाएगा। बता दें कि मौजूदा सीजन में राजस्थान ने अपने चारों मुकाबले जीते हैं. इस वक्त संजू सैमसन की टीम 8 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है. जबकि गुजरात 5 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ सातवें पायदान पर है.

IPL 2024 में अब तक राजस्थान का प्रदर्शन शानदार रहा है. संजू की टीम ने अपने चारों मैच जीते हैं. इस टीम के गेंदबाजों के अलावा बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाया है. वहीं, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ें देखें तो भी गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी है. अब तक दोनों टीमों का 5 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें गुजरात टाइटंस की टीम ने 4 बार बाजी मारी है, जबकि राजस्थान रॉयल्स महज 1 बार जीत सकी है. इनमे IPL 2023 में दोनों के बीच 2 मुकाबले खले गए थे. एक मुकाबला RR ने 3 विकेट से अपने नाम किया था और एक मैच GT ने 9 विकेट से जीता था। IPL 2022 में 3 मुकाबले खेले गए थे और सभी मैच GT ने अपने नाम किए थे. लिहाजा, इस मुकाबले में गुजरात का पलड़ा भारी है. बहरहाल, आइए नजर डालते है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के अलावा पिच रिपोर्ट पर.

सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम इस आईपीएल सीजन के उन मैदानों में शुमार है जहां जमकर रन बन रहे हैं. हर अगले मैच में इस ग्रांउड पर बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले हो रही है। अब तक यहां खेले गए तीन मुकाबलों की चार पारियों में स्कोर 180 के पार गया है जबकि न्यूनतम स्कोर 173 रन रहा है, जो साबित करता है कि यहां रन बनाने की कितनी गुंजाइश है. गेंदबाजों में तेज गेंदबाज और स्पिनर यहां बराबर का प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन एक गेंदबाज जिससे गुजरात को संभलकर रहना होगा वो हैं स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) जो इस मैदान पर अब तक तीन मैचों में 5 विकेट ले चुके हैं.

बता दें कि SMS क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 55 IPL मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 20 मैच जीते हैं, जबकि 35 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने अपने नाम किए हैं. यहां पर सर्वोच्च टीम स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद (217/6) के नाम पर है. RR ने इस मैदान पर 36 मैच जीते हैं और 19 मैच हारे हैं. GT ने यहां पर एक मुकाबला खेला है, जिसमें उन्हें जीत मिली है. उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम 118 रन पर ऑल आउट हो गई थी. जवाब में गुजरात टाइटंस ने सिर्फ एक विकेट गंवाते हुए 13.5 ओवर में जीत हासिल कर ली थी.

राजस्थान और गुजरात दोनों टीमों की प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, नांन्द्रे बर्गर, अवेश खान और युजवेंद्र चहल

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, बीआर शरथ (विकेटकीपर), विजय शंकर, दर्शन नालकंडे, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन और नूर अहमद.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H