Delhi News: नई दिल्ली. बाहरी उत्तरी जिला पुलिस ने हेरोइन की तस्करी में शामिल तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 728 ग्राम हेरोइन और पांच लाख रुपये बरामद किए हैं. बरामद हेरोइन की कीमत 80 लाख रुपये आंकी गई है.
आरोपियों की पहचान बवाना निवासी राजेंद्र, नवाब सलाम और बदायूं यूपी निवासी भूरे के रूप में हुई है. राजेंद्र पर मादक द्रव्य अधिनियम के दो मामले, भूरे पर एक और नवाब सलाम पर चार आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं.
जिले के नारकोटिक्स सेल के निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मादक द्रव्य की तस्करी में लिप्त लोगों पर निगरानी रख रही थी. दो अप्रैल को पुलिस को नरेला औद्योगिक क्षेत्र में एक मकान से नशीले पदार्थ की सप्लाई करने की जानकारी मिली.
सूचना पर बवाना जेजे कॉलोनी के पास पहुंचकर पुलिस ने मकान के बाहर खड़े राजेंद्र को पकड़ लिया. उसकी पेंट के जेब से पुलिस ने 520 ग्राम हेरोइन बरामद हुई.
उसके घर की तलाशी के दौरान पुलिस को पांच लाख रुपये मिले. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हेरोइन को उसने विष्णु गार्डन निवासी भूरे से खरीदा था. खेप का कुछ हिस्सा उसने बवाना के एक ग्राहक नवाब को दिया था.
पुलिस ने आरोपी के निशानदेही अगले दिन भूरे को ख्याला गिरफ्तार कर लिया. उसके पर से कब्जे से पुलिस ने सौ ग्राम हेरोइन बरामद कर लिया. उसके अगले दिन पुलिस ने नवाब सलाम को बवाना से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके घर के बिस्तर के नीचे से 108 ग्राम हेरोइन बरामद की.