रायपुर. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की कोर कमेटी ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सातवीं सूची जारी की है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) प्रभारी महामंत्री अब्दुल हमीद हयात ने बताया कि पार्टी ने कवर्धा विधानसभा से अगमदास अनंद को और सिहावा नगरी से संतानु सोम को अपना उम्मीदवार बनाया है.
47 सीटों पर घोषित कर चुकी है प्रत्याशी
इसके पहले जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने बीते गुरुवार को सात विधानसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा की थी, जिसमें बसना विधानसभा सीट से त्रिलोचन, आरंग से संजय चेलक, राजिम से रोहित साहू, चित्रकोट से टंकेश्वर भारद्वाज, धरमजयगढ़ से नवल राठिया, रामपुर से फूलसिंह राठिया, सीतापुर से मुन्ना टोप्पो को प्रत्याशी घोषित किया गया था. गौरतलब है कि जनता कांग्रेस अब तक कुल 47 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है.