कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में निजी स्कूलों और किताब, कॉपी की दुकानों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए आज से जबलपुर में पुस्तक मेले का आयोजन किया गया, 5 दिन तक चलने वाले इस पुस्तक मेले का उद्घाटन कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने किया। इस पुस्तक मेले का उद्देश्य बच्चों के अभिभावकों को डिस्काउंट में किताब काफी उपलब्ध कराना है।
MP Top News: ग्वालियर में किशोरी के साथ गैंगरेप, कांग्रेस विधायक के निर्वाचन को चुनौती, पूर्व SDM निशा बांगरे ने नौकरी के लिए किया आवेदन, एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें
कलेक्टर ने बताया कि पुस्तक मेला भले ही थोड़ा लेट हो गया लेकिन ये मेला आने वाले समय में किताब कापी की दुकानों और स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए निश्चित तौर पर बच्चों के अभिभावक को राहत पहुंचाने में कारगर साबित होगा। 5 दिनों तक चलने वाले इस पुस्तक मेले में हालंकि पहले दिन पुस्तके नहीं मिली हां कॉपी डिस्काउंट के नाम पर जरूर कुछ काउंटर पर 40% डिस्काउंट के बोर्ड लटके रहे, अब देखना यह होगा कि कल से क्या इस पुस्तक मेले में वाकई में डिस्काउंट पर अभिभावकों को किताबें उपलब्ध हो जाती है या नहीं।
जबलपुर कलेक्टर की पहल
मध्य प्रदेश का जबलपुर पहला जिला है जहां पर इस तरह से अभिभावकों को दुकानों की और स्कूलों की मनमानी से मुक्ति दिलाने के लिए पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। हालांकि कलेक्टर दीपक सक्सेना ने भी इस बात को स्वीकार किया कि यह पुस्तक मेला लगाने में थोड़ा विलंब जरूर हो गया है, लेकिन आने वाले साल की यह शुरुआत है। कलेक्टर ने कहा की आने वाले साल में समय पर पुस्तक मेला लगाकर अभिभावकों को स्कूलों की मनमानी और किताब की दुकानों की लॉबिंग से राहत मिलेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक