CG Morning News: बलौदाबाजार जिला स्थित बारनवापारा जंगल में सालों बाद अचानक बाघ दिखा. बाघ की सुरक्षा को लेकर वन विभाग सहित प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया. जिला कलेक्टर केएल चौहान ने मंगलवार को बारनवापारा अभयारण के आसपास के 7 गांवों में धारा 144 लागू कर दी है. इनमें रवान, मोहदा, कौआबाहरा, मुरुमडीह, छतालडबरा, गजराडीह व दलदली शामिल हैं. इन गांवों में ध्वनि विस्तारक यंत्र पर भी रोक है.
कुम्हारी बस हादसा, सीएम साय बोले- दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी
रायपुर-दुर्ग रोड पर मंगलवार रात को हुए बस हादसे की जांच शुरू हो गई है. इसके लिए जांच के बिन्दु निर्धारित कर दिए हैं. वहीं, एसडीएम भिलाई-3 महेश कुमार राजपूत को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है. उन्हें मामले की पड़ताल कर 30 दिन के भीतर अपना जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को प्रस्तुत करना होगा. वहीं, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि कुम्हारी बस हादसे की न्यायिक जांच की घोषणा हो चुकी है. इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
राजधानी में आज
हैदरी मस्जिद में ईद की नमाज
हैदरी मस्जिद मोमिनपारा में ईदुल फितर की नमाज सुबह अदा की जाएगी. हैदरी मस्जिद ट्रस्ट शीआ अस्ना अशरी मोमिन जमाअत के मुतवल्ली हैदर अली के अनुसार पहली जमाअत सुबह 9:30 बजे व दूसरी जमाअत 10:30 बजे.
गणगौर शोभायात्रा
माहेश्वरी सभा द्वारा गणगौर महोत्सव पर शोभायात्रा, गोपाल मंदिर सदरबाजार से शाम 7 बजे.
बिटिया जन्मोत्सव
संस्था नव सृजन मंच द्वारा बिटिया जन्मोत्सव शीर्षक से सम्मान समारोह, वृंदावन हॉल सिविल लाइन में दोपहर 2.30 बजे से.
अंग्रेजी की फ्री कोचिंग
शिवानी स्मृति सेवा संस्थान द्वारा हिंदी माध्यम के नवमीं से 12वीं कक्षा तक के आर्थिक रूप से अक्षम परिवारों के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क अंग्रेजी कोचिंग, छत्रपति शिवाजी स्कूल पुरानी बस्ती में शाम 5.30 बजे से.
निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण
गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा सतनामी युवाओं के लिए निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण व कॅरियर गाइडेंस की कक्षाएं, न्यू राजेंद्र नगर स्थित अकादमी भवन में पूर्वान्ह 11 बजे से.