IPL 2024, Kuldeep Sen: कुलदीप सेन ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 37 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे, जिसके बाद उन्हें दूसरा मौका नहीं मिला.

IPL 2024, Kuldeep Sen: इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसा मंच है, जो टीम इंडिया के दरवाजे खोलता है. यहां दम दिखाने वाले प्लेयर्स का नीली जर्सी पहनने का सपना सच हो जाता है, ये मंच टीम इंडिया में वापसी की मौका भी देता है. कुछ ऐसा ही कुलदीप सेन के साथ हो सकता है. ये वही कुलदीप सेन हैं, जिन्हें टीम इंडिया के लिए सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला और चयनकर्ताओं ने उन्हें भुला दिया. बांग्लादेश के खिलाफ 2022 में वनडे डेब्यू करने वाले कुलदीप को दूसरा मौका नहीं मिला, लेकिन अब एक बार फिर कुलदीप ने अपनी धारदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया है.

गुजरात के खिलाफ मचाई तबाही

आईपीएल 2024 के 24वें मुकाबले में कुलदीप सेन को राजस्थान रॉयल्स ने मौका दिया. उन्होंने 4 ओवरों में 41 रन देकर 3 विकेट लिए और खलबली मचा दी. कुलदीप लगातार 145 प्लस की स्पीड से बॉल फेंकते दिखे. उन्होंने गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन, मैथ्यू वेड और अभिनव मनोहर का शिकार किया. इस धारदार गेंदबाजी के दम पर उन्होंने अपने इरादे साफ कर दिया और बता दिया कुलदीप भी टीम इंडिया में वापसी के लिए पूरी मेहनत के साथ लौटे हैं.

कुलदीप सेन का आईपीएल करियर

कुलदीप सेन को राजस्थान रॉयल्स ने साल 2022 के सीजन में 20 लाख की बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा था. उन्होंने पहले सीजन 7 मैचों में 3 विकेट निकाले थे. 2023 में उन्हें सिर्फ 2 मैच मिले, जिनमें एक भी विकेट नहीं लिया. अब इस सीजन एक मैचों में 1 विकेट निकाला है.

कौन हैं कुलदीप सेन

कुलदीप सेन मध्य प्रदेश के रीवा से आते है. उनकी उम्र अभी 27 साल है. दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. फर्स्ट क्लास के 20 मैचों में वो 55 विकेट ले चुके हैं. लिस्ट ए के 14 मैचों में 27 शिकार किए हैं. टी20 के 37 मैचों में यह गेंदबाज 29 विकेट ले चुका है.