अब ED के रडार में अमानतुल्लाह खान, जानिये क्या है पूरा मामला...ED 

ईडी ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने के लिए अदालत का रुख किया है.

ईडी की ओर से राउज एवेन्यू कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की गई है. ईडी के वकील ने कुछ दस्तावेज दाखिल करने की मांग की.

कोर्ट ने मामले को 18 अप्रैल को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है.

ईडी ने आरोप लगाया है कि अमानतुल्लाह खान ने अपने कार्यकाल के दौरान तय नियमों और

सरकारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए 32 व्यक्तियों की गैरकानूनी रूप से भर्ती की.

साथ ही ईडी ने कहा है कि खान ने सहयोगियों के नाम पर संपत्ति हासिल करने के लिए इन अवैध भर्तियों से 'अपराध की आय' का उपयोग किया.

ईडी ने इस मामले में आप नेता के तीन सहयोगियों- जीशान हैदर, दाऊद नासिर और जावेद इमाम सिद्दीकी सहित पांच लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी.

जिन्हें नवंबर 2023 में विधायक के परिसरों पर छापे के दौरान गिरफ्तार किया गया था.

किशोरी के साथ गैंगरेप: पहले इंस्टाग्राम पर की दोस्ती फिर साथियों के साथ मिलकर बनाया हवस का शिकार