अमरकंटक,विदिशा। मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। इसी बीच विदिशा जिले और अमरकंटक कोतवाली थाना अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इन अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुलिस मार्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। तो घायल हुए लोगों का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है।
दरअसल, कोतवाली थाना अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां कोयले से लोड ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी। जिससे बाइक में सवार दो युवकों मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद से ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय वार्ड नंबर 12 अमरकंटक तिराहा के पास मोटरसाइकिल क्रमांक MP 18 एस 3388 को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल में सवार दोनों युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
इंदौर से थाईलैंड के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की मांग, बढ़ी बिजनेस क्लास में ट्रैवल करने वालों की संख्या
इधर ट्रक क्रमांक RJ 02 जीबी 5174 मौके पर मौजूद है पर चालक मौका देख भाग निकला। मोटरसाइकिल विवेक कुमार पाठक खांटी पुष्पराजगढ़ के नाम से रजिस्ट्रेशन हैं। वहीं एक युवक के पास से कमलेश लोधी के नाम का आधार कार्ड भी मिला है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रहीं है।
विदिशा में दर्दनाक सड़क हादसा
उधर बुधवार देर रात विदिशा जिला मुख्यालय के नजदीक भीषण सडक हादसा हो गया। जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, भैरव खेती के पास एक मैजिक वाहन सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गया। जानकारी के अनुसार, विदिशा के नजदीक करोद बाबलिया निवासी कुशवाह परिवार कल रात ओलिंजा से वापस आ रहा था। जिसमें वाहन चालक कमलेश कुशवाहा के साथ उनकी पत्नी सुमन कुशवाहा उनका 11 वर्षीय बेटा प्रिंस और 6 वर्षीय बेटा यश के अलावा 15 वर्षीय भांजा नितिन और डेढ़ साल की भांजी सौम्या भी सवार थे।
सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली से टकराने के बाद सभी लोग घायल हो गए। वहीं 11 वर्षीय प्रिंस और 15 वर्षीय नितिन कुशवाहा की इस सड़क हादसे में मौत हो गई। अन्य सभी घायलों का जिला अस्पताल मेला चल रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक