बॉलीवुड में रोमांटिक और कॉमेडी से हटकर पर्वों को भव्य तरीके से फिल्माया जाता है. त्यौहारों के इर्द-गिर्द भी कई बड़े बजट की फिल्में आई हैं. आज देशभर में ईद-उल-फितर उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. EID का चांद दिखते ही लोग एक दूसरे को मुबारकबाद देने के लिए घरों से निकल पड़ते हैं. इसी के साथ ईद पर धूम धड़ाके के लिए म्यूजिक और बेस्ट प्ले लिस्ट की डिमांड बढ़ गई है.

ईद की खुशियों में लगाए चार चांद

त्यौहार कोई भी हो यदि एनर्जेटिक गानों की धुन कानों में पड़ती है, तो त्यौहार की रंगत ही बदल जाती है. आज हम आपको कुछ ऐसे गानों को सजेस्ट कर रहे हैं, जो आपकी खुशियों को चार चांद लगा देंगे. रमजान के आखिर में चांद का दीदार होते ही लोग EID की खुशियां मनाने लगते हैं. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …

सलमान खान ने ईद पर रिलीज़ किया स्पेशल सॉन्ग

ईद के मौके पर हर साल सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिल्में रिलीज करने की कोशिश करते हैं. कोरोना के समय जब फिल्में रिलीज नहीं हो रही थी. इस दौरान भाईजन ने एक सॉन्ग अपने फैंस के लिए लेकर आए थे. EID के साथ इस गाने में सभी धर्मावलंबियों के लिए कुछ ना कुछ है. ‘भाई भाई’ गाने के लिए उस दौरान सलमान खान (Salman Khan) एक स्पेशल मैसेज भी शेयर किया था. एक्टर ने कहा था कि आप सबको ईद मुबारक…’ इस सॉन्ग को साजिद-वाजिद ने कम्पोज किया है.

सलमान खान (Salman Khan) की मूवी बजरंगी भाईजान के गाने आज की पार्टी मेरी तरफ से भी EID पर खूब बजाया जाता है.

सलमान खान (Salman Khan) की मूवी बजरंगी भाईजान का गाना भर दो झोली मेरी भी EID पर खूब बजाया जाता है.

साल 2010 में आई फिल्म तीस मार खाँ का वल्लाह रे वल्लाह गाना भी काफी अच्छा ऑप्शन है.

साल 2011 में आई फिल्म रॉकस्टार का कुन फ़या कुन भी काफी सुना जाता है.

साल 1998 की मूवी अरशद वारसी (Arshad Warsi) स्टारर हीरो हिंदुस्तानी (Hero Hindustani) का गाना ‘चांद नजर आ गया अल्लाह ही अल्लाह छा गया’. बेहद पसंदीदा गाना है. बीते 26 सालों से ये गाना हर ईद पर खूब बजाया जाता है. अलका याज्ञनिक, इकबाल ने इग गाने को अपनी आवाजे दी थी, चार्ट बस्टर में टॉप पर होता है. Read More – Navjot Singh Sidhu ने सोशल मीडिया में शेयर किया पोस्ट, कैंसर से जूझ रही पत्नी की सेहत को लेकर दी जानकारी …

बता दें कि ईद सलमान खान (Salman Khan) का फेवरेट त्यौहार है, उनका एक और गाना ईद की प्ले लिस्ट में जरुर शामिल किया जाता है. साल 2002 की मूवी तुमको न भूल पाएंगे का गाना मुबारक ईद मुबारक को सोनू निगम, अरविंदर सिंह और स्नेहा पंत अपनी आवाज दी थी. ये गाना भी ईद पर खूब सुना जाता है.

साल 2015 में रिलीज हुई मूवी फैंटम का गाना अफगान जलेबी भी EID की खुशियों का कई गुना इजाफा करता है.