Chaitra Navratri 2024: वैष्णो देवी ही नहीं, माता के ये मंदिर भी बने हैं ऊंची पहाड़ियां पर…
चैत्र नवरात्रि का पावन महीना चल रहा है, इन दिनों लोग देवी मां के दर्शन के लिए दूर-दूर मंदिरों में जा रहे हैं.
देशभर में देवी मां के 52 शक्तिपीठ स्थापित हैं, माता रानी के ज्यादातर मंदिर पहाड़ों पर बसे हैं.
ऊंचाई पर बने इन मंदिरों तक पहुंचने के लिए भक्तों को कई सीढ़ियां पार करनी पड़ती हैं, तब जाकर मां के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होता है.
चलिए जानते है कि, वैष्णोदेवी के अलावा माता और कहां-कहां पहाड़ों में विराजमान है...
अधर देवी मंदिर
माउंट आबू से 3 किमी दूर पहाड़ी पर स्थित अधर देवी मंदिर माता के 52 शक्तिपीठ में से एक है, कहा जाता है कि जब माता के 52 टुकड़े हुए तो, उसमें से उनका होंठ इसी स्थान पर गिरा था
बम्लेश्वरी देवी मंदिर
बम्लेश्वरी मंदिर छत्तीसगढ़ की 1600 फीट ऊंची पहाड़ी की चोटी पर बना है
चामुंडेश्वरी मंदिर
यह मंदिर कर्नाटक के मैसूर शहर से कुल 13 किमी दूर 3400 फीट ऊंची चामुंडी नामक पहाड़ी पर बना है
तारा तारिणी मंदिर ओडिशा
अन्य मंदिरों की तरह तारा तारिणी मंदिर भी 708 फीट ऊंची पहाड़ी पर स्थित है, यह भारत के प्राचीन मंदिरों में से एक है
Navratri Special: सिल्क से लेकर चिकनकारी तक, देखें नीता अंबानी की ये खूबसूरत साड़ियों का कलेक्शन…