दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले (delhi liquor scam) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) मामले में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने तारीख तय कर दी है। केजरीवाल की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट 15 अप्रैल को सुनवाई करेगा। अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की गिरफ्तारी को गैर-कानूनी बताते हुए हाई कोर्ट में चुनौती दी थी।

BIG BREAKING: स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत, शराब के नशे में था ड्राइवर

दरअसल अरविंद केजरीवाल ने हाईकोर्ट में अपनी याचिका खारिज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया था। वहीं अब सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की तारीख तय कर दी है। इसे केजरीवाल के लिए राहत माना जा रहा है।

Mamta Banerjee Attack PM Modi: ईद पर ‘दीदी’ ने पीएम मोदी को दी चुनौती, बोलीं- जान दे दूंगी, लेकिन बंगाल में…

सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका में केजरीवाल ने तर्क दिया कि अगर उन्हें आगामी चुनाव में हिस्सा लेने के लिए तुरंत रिहा नहीं किया जाता है तो इससे विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करने की गलत परंपरा स्थापित होगी। उन्होंने याचिका पर तत्कालीन सुनवाई की मांग की।

सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से एक और झटका अब वकीलों से मुलाकात वाली याचिका हुई खारिज