Lok Sabha Election 2024. सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 12 अप्रैल को पीलीभीत से चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. यूपी के पूर्व सीएम विपक्षी दल कांग्रेस के साथ पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से सपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार शुरू करेंगे.
इस रैली में राहुल गांधी या प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस नेताओं के शामिल होने की संभावना है, जिसमें दोनों पार्टियों के समर्थक एक साथ नजर आएंगे. सीट-बंटवारे समझौते के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सपा 62 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि तृणमूल कांग्रेस को एक सीट दी गई है. पीलीभीत के बाद अखिलेश यादव का नगीना और बिजनौर में रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है.
इसे भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव : क्या बदायूं सीट पर सपा बदलेगी उम्मीदवार? जानिए शिवपाल यादव ने क्या कहा…
बता दें कि पीलीभीत में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. एक रणनीति के तहत, अखिलेश यादव इस सीट से प्रचार अभियान शुरू कर रहे हैं जिस सीट पर सपा कभी नहीं जीती है. जबकि सत्तारूढ़ भाजपा ने वहां से मौजूदा भाजपा सांसद वरुण गांधी को टिकट देने से इंकार कर दिया. भगवत सरन गंगवार पीलीभीत सीट पर सपा के उम्मीदवार हैं, जबकि भाजपा ने उत्तर प्रदेश के मंत्री जितिन प्रसाद को मैदान में उतारा है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक