मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha election 2024) की तैयारी जोरों से चल रही है। चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों में आरोप प्रत्यारोप और शिकवा शिकायत जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने बीजेपी (Congress BJP) प्रत्याशी के रिश्तेदार के संसदीय क्षेत्र में पोस्टिंग को लेकर न सिर्फ सवाल उठाया है बल्कि निवार्चन आयोग (Election commission) से लिखित शिकायत भी की है।

बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी के रिश्तेदार का फील्ड पर होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। कांग्रेस चुनाव कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने रीवा से लोकसभा प्रत्याशी जनादर्शन मिश्रा के रिश्तेदार का फील्ड पर पदस्थ होने का आरोप लगाया है। जनादर्शन मिश्रा के रिश्तेदार अनुराग पांडे मऊगंज जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ है। जेपी धनोपिया ने अनुराग पांडे को रीवा से बाहर पदस्थ करने की मांग की है।

Read More:- खजुराहो में समाजवादी पार्टी का यू टर्नः सपा ने फॉरवर्ड ब्लॉक से समर्थन लिया वापस, सियासी चर्चा गर्म

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H