चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने प्रदर्शनकारी किसान शुभकरण सिंह की मौत पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए न्यायिक जांच कमेटी, को छह सप्ताह का समय दिया है।

इसके अनुसार अब कमेटी को इन छह सप्ताह में ही अपनी जांच रिपोर्ट देना होगा।

बुधवार को कार्यवाहक चीफ जस्टिस जीएस संधावालिया और जस्टिस लपिता बनर्जी ने जांच समिति द्वारा भेजे गए पत्र पर विचार किया। आपको बता दें की शुभकरण सिंह ने 21 फरवरी को पंजाब-हरियाणा सीमा पर फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी देने वाले कानून की मांग के लिए विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी जान गंवा दी।

आरोप है कि हरियाणा पुलिस द्वारा चलाई गई गोली लगने से उनकी मौत हो गई। इसके बाद इस मामले में एफआईआर हुआ और अब मामला कोर्ट में है।