Lok Sabha Election 2024. उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा अब तक 71 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. वहीं कैसरगंज, रायबरेली, देवरिया और फिरोजाबाद सीटों पर अभी प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है. बता दें कि पांच सीटें बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों को दे रखी हैं.
सबसे सुर्खियों में कैसरगंज सीट है. यहां मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के टिकट पर संशय बरकररार है. हालांकि बृजभूषण अपना प्रचार शुरू कर चुके हैं. बता दें कि बृजभूषण पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. इसके बाद बृजभूषण को लेकर चर्चा है कि भाजपा टिकट काट सकती है.
इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024 : भाजपा ने जारी की एक और लिस्ट, यूपी की 7 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान
बता दें कि पिछले चुनाव में मनोज सिन्हा की हार के बाद इस बार गाजीपुर सीट पर पारस नाथ राय को टिकट दिया गया है. इसी तरह मैनपुरी में प्रदेश सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ठाकुर को टिकट देकर भाजपा इस बार जीतने का प्रयास करेगी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक