मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य रेलवे भुसावल मंडल के जलगाँव-मनमाड़ स्टेशन के मध्य थर्ड रेल लाइन पर प्री नॉन/नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य किया जाना है। जिसके चलते भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।

1.गाड़ी संख्या 12168 बनारस -लोकमान्यतिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 15.04.2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जलगाँव-उधना-वसई रोड होकर गंतव्य को जाएगी।

2.गाड़ी संख्या 12142 पाटली पुत्र- लोकमान्यतिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 15.04.2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जलगाँव-उधना-वसई रोड होकर गंतव्य को जाएगी।

3.गाड़ी संख्या 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस दिनांक 15.04.2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जलगाँव-उधना-वसई रोड होकर गंतव्य को जाएगी।

4.गाड़ी संख्या 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 15.04.2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जलगाँव-उधना-वसई रोड होकर गंतव्य को जाएगी।

अगर यात्रियों को किसी तरह की कोई असुविधा होती है तो उसके लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति उपलब्ध कराई जाएगी। 

26_05_2023-railway_23423878

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H