बिलासपुर. पुलिस को चकमा देकर एक आरोपी फरार हो गया. मामला कोरबा का है, जहां आरोपी को इलाज के लिए बिलासपुर के सिम्स में भर्ती कराया गया था. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने सिम्स में टायलेट जाने का बहाना बनाया और इस दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को कुछ दिन पहले आरपीएफ ने रेलवे का सामान चोरी करते पकड़ा था. आरोपी संतोष स्वीपर कोरबा के मोती सागर का रहना वाला है. पुलिस ने रेलवे का सामान चोरी करते हुए उसे दो दिन पहले गिरफ्तार किया था. पकड़े जाने के बाद आरोपी ने तबीयत बिगड़ जाने का बहाना बनाया तब पुलिस ने संतोष स्वीपर को सिम्स में भर्ती कराया था. संतोष स्वीपर ने शराब पीने के कारण सीने में दर्द की शिकायत की थी. इस कारण पुलिस ने उसे सिम्स में भर्ती कराया था.
बताया जा रहा है कि प्रधान आरक्षक आईपी दुबे और कांस्टेबल रामविलास आरोपी को जेल ले जा रहे थे. इस दरम्यान उसने तबीयत खराब होने की शिकायत की तब उसे बिलासपुर के सिम्स में भर्ती कराया गया और वहां आरोपी ने टॉयलेट जाने का बहाना बनाया और पुलिस की पकड़ से फरार हो गया.