पापियों पर नहीं गिरता इस झरने का पानी

भारत में नदियों और झरनों से लेकर धार्मिक जगहों का अपना एक अलग ही महत्व है.

उत्तरखंड की कुछ चमत्कारी जगह लोगों को बेहद आकर्षित करती हैं. जिसमें एक झरना है, जिसका नाम है वसुधरा.

मान्यता है कि इस झरने का पानी पापी व्यक्तियों पर गिरने से पहले ही बंद हो जाता है.

बद्रीनाथ से 8 किमी और भारत के आखिरी गांव माणा से कुछ 5 किमी दूर ये झरना स्थित है. समुद्र तल से 13,500ऊंचे इस झरने को वसुधारा के नाम से जाना जाता है.

इस झरने का उल्लेख शास्त्रों में भी किया गया है. पवित्र झरना अपने अंदर कई रहस्यमय चीजों को समेटे हुए है. इस झरने का पानी करीबन 400 फीट की ऊंचाई से गिरता है.

अगर इस झरने की बूंद किसी भी व्यक्ति पर गिर जाए तो समझ जाएं उस व्यक्ति ने जीवन में पुण्य का काम किया है.

यही वजह है कि यहां देश के साथ-साथ विदेशों से भी लोग इस चमत्कारी झरने के नीचे एक बार जरूर खड़े होते हैं.