रायपुर/गरियाबंद। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज गरियाबंद के गुरुजीभाठा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तीसरी बार बनने जा रही भाजपा की सरकार में महासमुंद लोकसभा की भी सहभागिता देने प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी को जिताने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सांय-सांय काम कर रही है, जिसके चलते विपक्षी आय बाए बोलने लगे है. इसे भी पढ़ें : ACB/EOW की शराब और कोयला कारोबारियों के 15 ठिकानों पर दबिश, कई को लिया हिरासत में…
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि पूरा छत्तीसगढ़ म कांग्रेसिहा मन के हार दिखत हे, त एमन के दिमाग के संतुलन बिगड़ गे हे. उन्होंने कहा कि आज ये कवासी लखमा का बोलत हे, कि मैं तो जीतत हौं, लेकिन ओ मोदी जी मर जाए, अइसे गोंडी भाषा म बोलत हे. उन्होंने जनता से भी पूछा कि क्या कांग्रेसियों का ऐसा बोलना उचित है? उन्होंने कहा कि एमन के दिमाग खराब हो गिस हे, सब पागल हो जात हे एकदम. मुख्यमंत्री ने कहा कि एक गरीब का बेटा, चाय बेचने वाले का बेटा देश का प्रधानमंत्री हैं. यह बात कांग्रेसियों को बिल्कुल भी हजम नहीं हो रही है.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : एसीबी/ईओडब्ल्यू ने आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव एपी त्रिपाठी को किया गिरफ्तार…
खत्म नहीं होगा आरक्षण
साय ने आदिवासियों के बीच भविष्य में भाजपा द्वारा आरक्षण खत्म किए जाने के दुष्प्रचार और भ्रम फैलाने पर भी आज जवाब दिया. साय बोले कांग्रेसी वोट के लालच में आदिवासियों के बीच भ्रम फैला रहे हैं कि उनका आरक्षण खत्म हो जाएगा. उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि आरक्षण कभी भी खत्म नहीं होगा. कोई भी ताकत आरक्षण को ख़त्म नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है तो अब वे आरक्षण ख़त्म होने का भ्रम फैला रहे हैं. सीएम साय ने जनता से अपील की कि कांग्रेसियों की बातों में नहीं आना है, उसको सबक सिखाना है और इस चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलने देना है.
इसे भी पढ़ें : पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से आरोपी फरार, जानिए किस केस में था अंदर…
मोदी ने बढ़ाया देश का मान
उन्होंने कहा कि आज मोदी जी दुनिया में जहाँ भी जाते हैं, लोग मोदी-मोदी का करना शुरू कर देते हैं. मोदी जी 140 करोड़ देशवासियों के लिए दिन-रात काम करते हैं. 24 घंटे में 18 घंटे काम करते हैं. मोदी जी की माता का निधन होने के बाद उन्होंने सुबह दाह संस्कार किया और शाम में देशसेवा के काम में जुट गए. उन्होंने पूरी दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है. श्री साय ने कहा दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता पर अभद्र टिप्पणी करने का कांग्रेसियों को कोई हक नहीं है.
मोदी के साथ काम करने का मिला सौभाग्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा सौभाग्य था कि 2014 में मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में एक सांसद-राज्यमंत्री के रूप में मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ कार्य करने का अवसर मिला. मैंने करीब से देखा कि मोदी जी की पहली प्राथमिकता में देश के गरीबों का विकास है, उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. मोदी जी ने गरीबों को आवास, गैस-सिलेंडर, जनधन बैंक खाता और शौचालय देने का काम किया. मोदी जी ने अपने दूसरे कार्यकाल में बड़े-बड़े वादों को पूरा किया.
इसे भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का साक्षात्कार, कहा- भारत-चीन सीमा स्थिति पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत…
अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करवाया, कश्मीर से धारा 370 को शांतिपूर्वक हटाया, ट्रिपल तलाक जैसे जटिल कानून को हटाकर मुस्लिम माताओं-बहनों संग न्याय किया. भगवान राम छत्तीसगढ़ के के भांचा हैं, कई सौ वर्षों तक प्रभु श्रीराम टेंट में थे हमारे भांचा राम, अब भव्य मंदिर में स्थापित हो गए हैं. मोदी जी ने ये काम किया.
उन्होंने कहा कि ये चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री, दुनिया के सर्वाधिक लोक्रपिय नेता मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है. जिन्होंने अपने दस वर्षों के कार्यकाल में समूचे भारत का मान बढ़ाया है. गांव, गरीब, किसान, मजदूर सबकी सेवा की, सबको समृद्ध बनाया. आज भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए हमें पुनः उनको प्रधानमंत्री बनाना होगा, ये आशीर्वाद मैं आप सभी से मांगने आया हूँ.
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को बनाया था अपराधगढ़
श्री साय ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया था, भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया था. 36 वादे में एक भी वादे ठीक से पूरे नहीं हुए. प्रदेश को लूट-लूट कर कंगाल बना दिया. नरवा गरवा घुरवा बारी में घोटाला करके गोबर का पैसा भी खा गए.
इसे भी पढ़ें : इसी महीने भारत आ रहे Elon Musk, PM मोदी से करेंगे मुलाकात, कर सकते हैं 25 हजार करोड़ का इन्वेस्ट
उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने युवाओं को जुआ का लत लगा दिया. महादेव एप को निर्बाध रूप से चलाने के लिए 508 करोड़ रूपये प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप उन पर लगा है, एफआईआर भी हुआ है. जो छत्तीसगढ़ के लिए शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में हुए घोटाले के आरोपी आज जेल की हवा खा रहे हैं. कभी गद्दे में सोने वाले आज जेल में नीचे सो रहे हैं, मच्छर से परेशान हैं. ये सब उनके किये की सजा उनको मिल रही है. अब प्रदेश में भाजपा की सुशासन की सरकार है.
विष्णु सरकार सुशासन की सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के सुशासन की सरकार में जनहित का सब काम सांय-सांय हो रहा है. इसलिए कांग्रेस का बाय-बाय हो रहा है, जिसके कारण कुछ भी आंय-बाय बोल रहे हैं. कांग्रेस में भगदड़ मची है. रोज हजार से ज्यादा कांग्रेसी पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं. क्योंकि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं का बिल्कुल भी सम्मान नहीं हैं, वहां परिवारवाद है, भ्रष्टाचार है. कांग्रेसियों की दुर्गति हो गई है और आगे भी उसकी दुर्गति तय है.
विष्णु देव साय ने अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज 3 महीने कुछ दिन ही उनकी सरकार को हुए हैं. उनकी सरकार ने मोदी की गारंटी के बड़े-बड़े वादे पूरे किये हैं. शपथ लेने के दूसरे ही दिन 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति उन्होंने दी. 12 लाख किसानों का 2 साल का बकाया बोनस दिया. पी एस सी घोटाले की जांच सी बी आई को सौंपा और 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीद कर 3100 रुपए क्विंटल धान की कीमत दी.
इसे भी पढ़ें : Central GST को छत्तीसगढ़ के 60 हजार व्यापारियों दिया इतना टैक्स, कि जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
राम भक्तों के लिए काम कर रही सरकार
साय ने कहा कि न केवल समर्थन मूल्य के अंतर की राशि एकमुश्त उनकी सरकार ने किसानों के खाते में ट्रान्सफर किए. महिला शक्ति के लिए लागू उनकी योजना महतारी वंदन योजना के दूसरे महीने की राशि भी उनके खातों में ट्रान्सफर कर दी है. हर महीने के पहले सप्ताह को किश्त की राशि दे दी जाएगी, ये भरोसा मुख्यमंत्री ने महिलाओं को दिलाया. साय ने श्री रामलला दर्शन योजना की याद दिलाते हुए जनता से कहा कि उनकी सरकार राम भक्तों को भांचा राम से मिलाने का काम कर रही है.
शुरू करेंगे चरण पादुका योजना
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार तेंदूपत्ता संग्राहकों से 5500 रुपया प्रति मानक बोरा के दर से तेंदूपत्ता खरीदेगी. 12.50 लाख तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार के बच्चों को छात्रवृत्ति भी दी जाएगी. चरण पादुका जैसी योजनाएं, जिसे भूपेश सरकार ने बंद कर दिया था, उसे हमारी सरकार पुनः प्रारंभ करेगी. अभी कुछ गारंटी बची हुई है, जैसे 500 रूपये में गैस सिलेंडर देना, भूमिहीन मजदूरों को सालाना दस हजार रूपये देना है. इसे हम लोकसभा चुनाव के बाद सांय-सांय पूरा करेंगे. इसलिए लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को जिताएं.
आमसभा में कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा, लोकसभा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, विधायकगण मोतीलाल साहू, रोहित साहू, अनुज शर्मा, पूर्व विधायक गोवर्धन मांझी, डमरूधर पुजारी, भाजपा नेता किशोर महानंद, राजेश अवस्थी, उमेश आनंद गिरी महाराज सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे.
मोदी के खिलाफ कांग्रेसी कर रहे भद्दी भाषा का प्रयोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ छत्तीसगढ़ के बड़े कांग्रेस नेता लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. इसकी शुरुआत सबसे पहले नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने की. जिसने मोदी को पहले लाठी से मारने की बात कही, फिर बाद में उन्हें डिफाल्टर कहा. चरणदास महंत की इस अभद्रता में कवासी लखमा ने साथ दिया. एक नुक्कड़ सभा में उसने गोंडी भाषा में कहा कि “मैं तो जीतत हौं, लेकिन ओ मोदी जी मर जाए.” कांग्रेसियों के द्वारा सोशल मीडिया में भी मोदी के खिलाफ लगातार अशोभनीय टिप्पणी की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक