iPhone Alert:  यूजर्स पर मंडराया साइबर अटैक का खतरा, भारत समेत 92 देशों में अलर्ट जारी...

Apple ने भारत समेत 92 देशों को नोटिफिकेशन जारी कर अलर्ट रहने को कहा है.

iPhone यूजर्स पर एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है और यह स्पाईवेयर अटैक है, जो आपका बैंक अकाउंट तक खाली कर सकता है.

यह जानकारी टेकक्रंच ने अपनी रिपोर्ट में शेयर की है, Apple ने NSO-Group के Pegasus spyware को मेंशन किया है

और कहा कि इस तरह के टूल्स का इस्तेमाल करते iPhone यूजर्स को निशाना बनाया जा सकता है.

Apple ने अभी तक अटैकर्स की पहचान का खुलासा नहीं किया है , ना ही ये बताया कि किस देश को इस तरह का नोटिफिकेशन मिला है.

रिपोर्ट में बताया कि Apple ने मर्सनेरी स्पाइवेयर अटैक को डिटेक्ट किया है, जिसका मकसद रुपये लूटना होता है.

यह अटैक iPhone को रिमोटली एक्सेस करने की कोशिश करता नजर आया.

पाकिस्तान का Ambani है ये अरबपति, जानिए नेटवर्थ