Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लोकसभा चुनाव के बीच आज शुक्रवार को सेंट्रल पार्क में आमजन के साथ सीएम मॉर्निंग वॉक करते नजर आए। इससे पहले भी वे कड़ाके की ठंड में जनता के साथ मॉर्निंग वॉल्क करते दिखे थे।

आज सुबह 6 बजे सीएम भजनलाल अचानक सेंट्रल पार्क पहुंच गए। जनता अचानलक सीएम को अपने बीच पाकर हैरान रह गई। इस दौरान उन्होंने सामान्य कार्यकर्ता की तरह सभी से मुलाकात की और समस्याओं को सुना। साथ ही सीएम ने इस दौरान सेंट्रल पार्क की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आम जनता से मिले सुझाव के बाद उन्हें इम्प्लीमेंट करने के निर्देश दिए। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फिट इंडिया अभियान’ को आगे बढ़ाने की दिशा में सीएम भजनलाल शर्मा का यह बड़ा कदम माना जा रहा है।

इससे पहले भजन लाल शर्मा मानसरोवर सिटी पार्क, एसएमएस अस्पताल और नए साल की मध्य रात्रि को भी रैन बसेरों में आम जनता के बीच पहुंचे थे। कई बार सीएम भजन लाल शर्मा चाय की थड़ी और गन्ने के ठेले पर दिखाई दे चुके हैं।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें