रायपुर. बसपा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश वाजपेयी ने आज पार्टी की चौथी सूची जारी कर दी है. सूची में 7 प्रत्याशियों का नाम है. बसपा और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) गठबंधन के मुताबिक बसपा को 35 सीटें मिली है, उसमें बसपा कुल 29 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. दो सीट दंतेवाड़ा और कोंटा में सीपीआई के साथ गठबंधन किया है. कुल 31 सीट पर उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं. अब 4 सीट भरतपुर-सोनहत, पाली-तानाखार, अंबिकापुर और कुनकुरी में प्रत्याशी का घोषित करना बाकी है.

बता दें कि बहुजन समाज पार्टी छत्तीसगढ़ के 20 जिलों की 35 सीटों पर लड़ रही है. वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) 55 सीटों पर लड़ रही है. जोगी कांग्रेस अभी 55 सीट में से 53 सीट पर उम्मीदवार मैदान में उतार चुके हैं.

दरअसल प्रदेश कांग्रेस के सूची आने के बाद बसपा ने अपनी सूची जारी की है. जिस प्रकार से भाजपा के उम्मीदवारों का ऐलान होने के बाद कांग्रेस ने उम्मीदवारों का नाम घोषित किया. ठीक उसी रणनीति के तहत बसपा ने भी अपनी सूची जारी की. पहले कांग्रेस ने चौथी सूची जारी की. उसके बाद बसपा ने भी अपनी सूची जारी किया. इस सूची में दिलचस्प बात है कि आज भाजपा छोड़कर बसपा में शामिल होने वाले व्यास नारायण कश्यप को पार्टी ने टिकट दिया है.

बसपा की चौथी सूची देखिये-

सामरी- आनंद कुमार तिग्गा
लुंड्रा – माया भगत

पामगढ़ – इंदु बंजारे

जांजगीर – व्यास नारायण कश्यप

सक्ति – गौतम राठौर

अहिरवारा – शोभाराम बंजारे।

जशपुर – गंगानमती भगत

 पहली सूची देखिए-

डोंगरगढ़ से मिश्री मार्कण्डेय

डोंगरगांव से अशोक वर्मा

अंतागढ़ से हेमंत पोयाम

कांकेर से ब्रम्हाचंद ठाकुर

केशकाल से जगुलकिशोर

कोंडागांव से नरेन्द्र नेताम

 

 दूसरी सूची देखिए-

दूसरी सूची में 12 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी को अकलतरा से प्रत्याशी बनाया गया है. नवागढ़ से ओपी वाजपेयी को मैदान पर उतारा गया है. जैजेपुर से मौजूदा विधायक केशव प्रसाद चंद्रा को टिकट मिला है.

इन नेताओं को मिला बसपा टिकट-

अकलतरा-ऋचा जोगी

चंद्रपुर- गीतांजलि पटेल

नवागढ़- ओमप्रकाश वाजपेयी

जैजैपुर- केशव प्रसाद चंद्रा

बिलाईगढ़- श्याम टंडन

कसडोल- रामेश्वर कैवर्त्य (निषाद)

सारंगढ़ – अरविंद खटकर

कुरूद- कन्हैया लाल साहू

रायपुर पश्चिम – भोजराज गौरखेड़े

पंडरिया- चैतराम राज

सरायपाली- छबिलाल रात्रे

भिलाई नगर- दीनानाथ प्रसाद

 तीसरी सूची देखिए-

तीसरी सूची 4 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं.

मस्तूरी से जयंत सिंह पाटले

खरसिया से विजय जायसवाल

रायपुर दक्षिण से उमेश मानिकपुरी

बिंद्रानवागढ़ से देवी सिंह मांझी