दिल्ली . एक बार फिर मनीष सिसोदिया ने जमानत के लिए कोर्ट का रुख किया है. चुनाव प्रचार के लिए मनीष सिसोदिया ने अंतरिम जमानत का अनुरोध करते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया है.
CBI और ED मामलों की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा इस याचिका पर सुनवाई कर सकती हैं. सिसोदिया को कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले के संबंध में सीबीआई और ईडी ने गिरफ्तार किया है. केंद्रीय जांच एजेंसियों ने आरोप लगाया है कि दिल्ली आबकारी नीति को संशोधित करते समय अनियमितताएं की गईं, लाइसेंस धारकों को गलत तरीके से लाभ दिया गया और बदले में रिश्वत ली गई.
CBI ने ‘घोटाले’ में कथित भूमिका के लिए मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 में गिरफ्तार किया था. ईडी ने 9 मार्च 2023 को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. सिसोदिया ने दिल्ली मंत्रिमंडल से 28 फरवरी 2023 को इस्तीफा दे दिया था. सिसोदिया मार्च 2023 से ही तिहाड़ जेल में बंद है. निचली अदालत से सुप्रीम कोर्ट तक जमानत के लिए वह गुहार लगा चुके हैं. लेकिन हर बार निराशा ही मिली. पत्नी की बीमारी का हवाला देकर भी उन्होंने राहत पाने की कोशिश की थी. लेकिन कोर्ट ने जमानत की अपील खारिज करते हुए मुलाकात की अनुमति दी थी.
शराब घोटाले से जुड़े इसी केस में 21 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है. आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव में उनकी गैर मौजदूगी में नेतृत्व संकट का सामना कर रही है. हाल ही में पार्टी के नेता संजय सिंह को जमानत मिली है. वह 4 महीनों से जेल में बंद थे.