IPL 2024: आरसीबी टीम इस सीजन सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम है. 6 में से 5 हार के साथ वो प्वाइंट टेबल में नंबर 9 पर है. टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ, जानिए इसके बारे में.

2020_9image_11_11_433322016maxwellfinal

IPL 2024: आईपीएल 2024 RCB के स्टार बैटर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है. इस सीजन उनका बल्ला खामोश रहा है. पिछले 6 मैचों में से तीन बार मैक्सवेल शून्य पर आउट हुए. मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े के मैदान पर भी वो बिना स्कोर किए हुए वापस लौटे. खराब फॉर्म से जूझ रहे मैक्सवेल का नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. अब वो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार डक यानी शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस लिस्ट में दिनेश कार्तिक भी उनके साथ नंबर एक पर मौजूद हैं. दोनों ही खिलाड़ी 17-17 बार डक आउट हुए हैं. Read More – IPL 2024: तीन कैच छोड़े, गेंदबाजों ने दिया ‘धोखा’, वानखेड़े में RCB की हार के 3 सबसे बड़े कारण …

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज

ग्लेन मैक्सवेल- 130 मैचों में 17 बार डक
दिनेश कार्तिक- 248 मैचों में 17 बार शून्य पर आउट
रोहित शर्मा-  185 मैचों में 15 बार शून्य पर आउट
पीयूष चावला-  185 मैचों में 15 बार शून्य पर आउट
मनदीप सिंह- 110 मैचों में 15 बार शून्य पर आउट

IPL 2024 में फ्लॉप हैं ग्लेन मैक्सवेल

आईपीएल 2024 में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) फ्लॉप दिखे हैं. पिछले 6 मैचों में उन्होंने सिर्फ 32 रन बनाए हैं. इस दिग्गज का बल्ला एकदम खामोश रहा है. तीन मैचों में उनका खाता नहीं खुला. 28 रन इस सीजन उनका अब तक का बेस्ट स्कोर है. लगातार फ्लॉप होने वाले इस दिग्गज का अगले मैच की प्लेइंग 11 से पत्ता कटना तय माना जा रहा है. Read More – IPL 2024: वो 8 खतरनाक बल्लेबाज, जो छक्कों में रह रहे डील, नंबर एक पर है RR का स्टार …

ग्लेन मैक्सवेल का IPL करियर कैसा रहा?

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ऑस्ट्रेलिया टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर हैं. वे कई सालों से आईपीएल का हिस्सा हैं. पिछले कुछ सीजन उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए खेले. उसके बाद RCB ने उन्हें अपने साथ जोड़ा था. वे इस लीग के 130 मैचों में 2751 रन बना चुके हैं और 35 विकेट भी निकाले हैं.