भगवान हनुमान को सिंदूर, चमेली का तेल, लाल फूल, चोला और लड्डू आदि कई चीजें पसंद हैं और ये सभी उनकी पूजा में चढ़ाए जाते हैं. लेकिन इस बार 23 अप्रैल को मंगलवार के दिन हनुमान जन्मोत्सव का शुभ संयोग बन रहा है. हनुमान जी को पान पत्ते भी पसंद हैं. इसे तांबूल भी कहा जाता है. हनुमान जी व्यक्ति के सभी दुख, दर्द हर लेते हैं. इसलिए उन्हें संकटमोचन के नाम से भी जाना जाता है.

हनुमान जन्मोत्सव के दिन करें ये उपाय

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस वर्ष हनुमान जन्मोत्सव 23 अप्रैल को मनाया जाएगा. इस दौरान कुछ खास उपायों को करने से जीवन से संकट टल जाते है और सभी परेशानियां हल होने लगती हैं. आइए उन उपायों के बारे में विस्तार से जान लेते हैं. यदि आप आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं, तो हनुमान मंदिर में बजरंगबली की विशेष पूजा करें. इस दौरान पूरे सच्चे मन से चालीसा का पाठ करें. हनुमान जी के सामने तेल का दीपक जलाकर दो लौंग डाल दें. ऐसा करने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है. Read More – Navjot Singh Sidhu ने सोशल मीडिया में शेयर किया पोस्ट, कैंसर से जूझ रही पत्नी की सेहत को लेकर दी जानकारी …

हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर 11 केलों में एक-एक लौंग लगाकर संकट मोचन हनुमान जी को अर्पित करें. इसके पश्चात इसे लोगों में वितरण करें. ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है.

इस दौरान बजरंगबली को सिंदूर, मीठे पान की बीड़ा और चोला अर्पित करें. इसके बाद अपने माथे पर भी सिंदूर लगाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से इंसान को सभी संकटों से छुटकारा मिलता है. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …

हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर आप अपनी श्रद्धा के अनुसार भंडारा करें. इस अवसर पर गरीबों को भोजन कराने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.