इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में आज इंदौर लोकायुक्त ने महिला बाल विकास में छापा मारा है। यहां सामाजिक कार्यकर्ता मनोज दिवाकर और कंप्यूटर ऑपरेटर संजय जगताप को लोकायुक्त की टीम ने 36 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनो के द्वारा मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना की राशि निकालने के एवज में रिश्वत ली थी। 

एक करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी: MP के बंटी और बबली गिरफ्तार, प्लाट बेचने के नाम पर 3 लोगों को लगाया चूना

लोकायुक्त डीएसपी आर डी मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि खंडवा के अमन राठौर द्वारा लोकायुक्त एसपी इंदौर से शिकायत की गई थी, कि उनके पिता का निधन हो गया था और उन्होंने मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना के तहत फार्म जमा किया था। इस योजना में जो गरीब बच्चे है जिनके पिता का निधन हो जाता है, उनकी सहायता के लिए योजना है। इस के लिए इन्होंने महिला बाल विकास में आवेदन दिया था । महिला बाल विकास में सामाजिक विकास कार्यकर्ता का पद है उसी पद पर मनोज दिवाकर और कंप्यूटर ऑपरेटर संजय जगताप कार्य करते है। उन्होंने सहायता राशि निकालने की एवज में उनसे घूंस मांगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H