देवेंद्र सिंह चौहान, भोजपुर। मध्य प्रदेश में इन दिनों गरज-चमक के साथ हो रही बेमौसम बारिश से अब तुलाई केंद्रों पर किसानों को अपनी गेहूं की फसल तुलवाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तुलाई केंद्रों के बाहर पड़ी गेहूं की फसल बारिश के पानी से भींग गई। इस कारण से तुलाई केंद्रों पर उनकी फसलों की तुलाई नहीं हो पा रही है।
इधर सोता रहा परिवार, उधर सोने के जेवर ले उड़े चोर, CCTV खंगाल रही पुलिस
दरअसल, भोजपुर विधानसभा के औबेदुल्लागंज में एसएस वेयर हाउस पर बनाए गए तुलाई केंद्र पर कुछ किसानों की फसल में मिट्टी होने से प्रबंधक ने तुलाई करने से मना कर दिया। जिसके बाद किसानों और प्रबंधक में विवाद की स्थिति बन गई। विवाद बढ़ता देख मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मामला सुलझाया। लेकिन किसानों की फसल तुलाई के लिए किसान अपनी बारी का इंतजार करते रहे।
हालांकि शासन के नियम अनुसार गेहूं की फसल को वेयर हाउसों के बाहर तुलवाना है। वहीं बारिश से बचने के लिए तुलाई केंद्रों पर कोई व्यवस्था नहीं है। वहीं किसानों का कहना है कि, तुलाई केंद्रों पर उनके पीने के पानी सहित कोई व्यवस्था नहीं कराई गई। जिसके कारण दिन भर परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक