नई दिल्ली। ( Iran can attack on Israel in 48 hours): ईरान-इजराइल में बढ़ते तनाव के बीच भारत ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इसमें भारतीय नागरिकों को ईरान (iran) और इजराइल (israel) न जाने की सलाह दी है। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को प्रेस रिलीज जारी कर दोनों देशों में मौजूद अपने नागरिकों को एम्बेसी से संपर्क करने को कहा है। साथ ही उन्हें खुद को सुरक्षित रखते हुए कम से कम यात्रा करने की सलाह दी है।

राजधानी में बीच सड़क पर मारी गोलीः पीछे से आकर सिर में मारी गोली फिर आराम से चलते बना, CCTV में कैद हुई घटना

यह ट्रैवल एडवाइजरी उस वक्त दी है जब अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) ने दावा किया है कि ईरान अगले दो दिन में इजराइल पर हमला कर सकता है।

फ्लोर 24, डेथ कन्फर्मः नाबालिग ने हाईराइज बिल्डिंग से लगा दी छलांग, सुसाइड नोट पढ़कर पुलिस का घूमा सिर

विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर भारतीयों से अगली सूचना तक ईरान और इजराइल की यात्रा करने से बचने को कहा है। साथ ही मंत्रालय ने ईरान और इजरायल में मौजूद भारतीयों से अनुरोध किया है कि वे भारतीय दूतावास के साथ संपर्क में रहें और अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं।

दरिंदा या सनकी! Live-in पार्टनर की हत्या कर उसकी लाश के पास बैठकर खाया खाना, सारी रात उसी के साथ बिताई

इजराइल ने सीरिया में ईरानी एम्बेसी के पास की थी एयरस्ट्राइक

दरअसल, 1 अप्रैल को इजराइल ने सीरिया में ईरानी एम्बेसी के पास एयरस्ट्राइक की थी। इसमें ईरान के दो टॉप आर्मी कमांडर्स समेत 13 लोग मारे गए थे। इसके बाद ईरान ने इजराइल को बदला लेने की धमकी दी थी। दूतावास पर हमले के बाद ईरान पूरी तरह से जंग के लिए तैयार है. ईरान इस हमले के लिए इजराइल को जिम्मेदार मान रहा है जबकि इजराइल इससे इनकार कर रहा है। माना जा रहा है कि अगले 24 से 48 धंटे में ईरान इजराइल पर हमला कर सकता है। 1 अप्रैल को दूतावास पर हुए हमले में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कमांडर और उसके कई सदस्यों की मौत हो गई थी, जिसके बाद दोनों देशों के बीच में तनाव चरम पर आ गया था।

Womens Protest in Sandeshkhali: सड़क पर फिर उतरीं संदेशखाली की महिलाएं, लगाए गंभीर आरोप

नेतन्याहू बोले- हम युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार

इधऱ ईरान के तेवर को देखते हुए पिछले हफ्ते इजराइल के प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू ने कहा था हमें पता है कि हमें अपना बचाव कैसे करना है और हम वो करेंगे। हमें कोई नुकसान पहुंचाने की योजना बनाएगा तो हम भी उन्हें नुकसान पहुंचाएंगे। नेतन्याहू की इस प्रतिक्रिया के बाद से ही दोनों देशों के बीच जंग की आहट शुरू हो गई थी।

BREAKING NEWS: Delhi Liquor Scam में के कविता को लगा झटका, 15 अप्रैल तक CBI हिरासत में भेजी गईं