लुधियाना. पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (वीबी) ने लुधियाना जिले के पखोवाल के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) गुरमुख सिंह रंगे हाथों पकड़ लिया है। यह अधिकारी 30000 रुपए की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अपने अभियान के दौरान बुधवार को यह अधिकारी पकड़ाया है। रिश्वत लेने वाले अधिकारी की शिकायत पहले की जा चुकी थी और इसके बाद ही शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो टीम ने जाल बिछाया।

स्टिंग के दौरान आरोपी बीडीपीओ को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 30000 रुपए की रिश्वत लेते समय रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को कल सक्षम न्यायालय में पेश किया जाएगा।

आपको बता दें कि इस मामले के अलावा और भी कई मामले रिश्वत लेने के जिले में सामने आए हैं और यही कारण है की टीम रिश्वतखोरी के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन कर जबरदस्त कार्रवाई कर रही है। अधिकारियों के अनुसार इस तरह के स्टिंग ऑपरेशन से बढ़ती रिश्वतखोरी को रोकने में बड़ा सहयोग मिलेगा।