अगर आप भी कम दाम में तगड़े फीचर्स वाला नया स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए ये सही समय साबित हो सकता है. दरअसल हाल ही में लॉन्च हुए Realme Narzo 70 Pro 5G को भारी भरकम छूट के साथ खरीदने का कंपनी अपने ग्राहकों को मौका दे रही है. ये फोन 20 हजार रुपये के बजट में आता है. इसे आप Amazon से खरीद सकते हैं. अर्ली बर्ड सेल में इस फोन को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला था. अब फिर से Realme इंडिया ने एक स्पेशल ऑफर का ऐलान किया है.
कंपनी ने इसकी 300 यूनिट्स हर मिनट बेची थी. Realme का ये फोन AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर और आकर्षक फीचर्स के साथ आता है. इस पर कंपनी ने तगड़ा डिस्काउंट का ऐलान किया है, जिसके बाद आप इस फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
जानिए सेल में क्या फायदा मिलेगा
यह सेल 12 अप्रैल रात 12 बजे से शुरू होकर 14 अप्रैल तक चलेगी. इस सेल का लाभ Realme.com और Amazon से उठाया जा सकता है. इस फोन के 8GB+256GB वेरिएंट पर 3000 और 8GB+128GB वेरिएंट पर 2000 रुपए का बैंक ऑफर दिया जा रहा है. आईए जानिए इस डिस्काउंट के बाद फोन नई कीमत कितनी हो जाएगी. Realme Narzo 70 Pro 5G के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है. इस पर 2000 रुपए का बैंक ऑफर मिल रहा है. इसके बाद कीमत 17,999 रुपए हो जाएगी. वहीं, Realme Narzo 70 Pro 5G के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपए है. इस पर 3000 रुपए बैंक ऑफर मिलने के बाद इसकी कीमत 18,999 रुपए हो जाएगी.
स्मार्टफोन के सभी फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2400*1080 पिक्सल रेजलूशल वाला 6.7 इंच का HD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन में फोटोग्राफी के लिए बैक साइड में 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मेक्रो लेंस दिया गया है.
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है. इसके अलावा, स्मार्टफोन Dimensity 7050 5G प्रोसेसर से लैस है. इसमें 67W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में USB Type-C पोर्ट मिलता है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक