Delhi News: नई दिल्ली. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर में नाबालिगों के ‘मस्तान गैंग’ के मेंबरों ने पांच लाख रुपये की रंगदारी नहीं देने पर दिनदहाड़े एक शख्स के सिर में गोली मार दी. ईद पर झूले लगाने को लेकर रकम की डिमांड कर रहे थे.
डीसीपी (नॉर्थ ईस्ट) डॉ. जॉय टिर्की ने मीडिया को बताया कि जख्मी शहनवाज (35) को जगप्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से एलएनजेपी रेफर कर दिया सीलमपुर में हुई वारदात, नाबालिगों गैंग’ पर गया. फिलहाल हालत नाजुक है. सीलमपुर थाने में कातिलाना हमले और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
पुलिस के मुताविक, शाहनवाज अपने परिवार के साथ न्यू सीलमपुर में रहते हैं. वो कालकाजी मंदिर के बाहर प्रसाद वेचते हैं. त्योहारों पर सीलमपुर के एक पार्क में बच्चों
के झूले लगाते हैं. ईद पर भी झूले लगाए हैं. आरोप है कि सीलमपुर में नावालिगों का मस्तान गैंग सक्रिय है. इस गिरोह ने झूले लगाने पर पीड़ित से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. वरना अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. इसे लेकर बदमाशों और पीड़ित के छोटे भाई साजिद के बीच ईद के दिन पर गुरुवार रात नोकझोंक भी हुई इलाके के ‘मस्तान लगा आरोप थी. एक चश्मदीद ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार दिन में 11:30 बजे के आसपास शाहनवाज सीलमपुर ई-ब्लॉक कबाड़ी मार्केट की गली में पैदल चल रहे थे. इसी दौरान एक लड़के ने काफी करीव से उन्हें पीछे से गोली मार दी. एक गोली छूकर निकल गई, जबकि दूसरी सिर के अंदर घुस गई. फायरिंग की आवाज से मौके पर भीड़ जुटने पर बदमाश फरार हो गए. पुलिस को मौके से एक खोखा मिला है.