नई दिल्ली. मेट्रो के अंदर एक महिला के बैग से 50 हजार कैश चोरी करने वाली गिरोह का भंडाफोड़ कर मेट्रो पुलिस ने गिरोह की 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 44 हजार 900 कैश और पैन कार्ड भी बरामद हुआ है.
गिरफ्तार पांचों महिलाएं आनंद पर्वत इलाके की रहने वाली है. डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने मीडिया को बताया कि 9 अप्रैल को एक महिला ने सूचना दी थी कि वह राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन के बीच ब्लू लाइन पर यात्रा कर रही थी. उनके वैग में 50 हजार रुपये कैश थे. किसी ने कैश और उनका पैन कार्ड चोरी कर लिया. उनके शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. जिसमें पांच संदिग्ध महिलाएं दिखाई पड़ी. दो के गोद में नवजात थे. सभी ने पीडित महिला का ध्यान भटकाया. फिर कैश चोरी कर आर के आश्रम मेट्रो स्टेशन पर उतर गई. वहां पर बाहर ऑटो में बैठते हुए दिखाई पड़ी. आखिरकार 10 अप्रैल की सुबह पांचों को कनॉट प्लेस इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. जब वह राजीव चौक मेट्रो स्टेशन जा रही ही थीं.