रिपोर्ट- रजनी ठाकुर, रायपुर। क्या राहुल गांधी का बस्तर दौरा महज दिखावा है, आदिवासी नेताओं और जनता के साथ उनकी होने वाली मुलाकात क्या एक ढोंग है। ये सवाल इसलिए कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जोगी) के सुप्रीमो अजीत जोगी ने राहुल गांधी के बस्तर दौरे को लेकर उन पर निशाना साधा है।
जोगी ने राहुल के बस्तर दौरे को दिखावा करार दिया है। उन्होंने राहुल को सलाह दी कि दिखावे के लिए नहीं दिल से आदिवासियों के लिए सोचना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी के एक बार आने या जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
जोगी के कांग्रेस से अलग होने के बाद राहुल गांधी का यह पहला दौरा है। इसके पहले राहुल जब भी आए तो जोगी ने भी अपनी पलकें-पावड़े बिछाए थे। हालांकि अजीत जोगी अब कांग्रेस में नहीं हैं शायद इसकी वजह भी राहुल गांधी ही हैं।
माना जाता है कि बगैर राहुल की झंडी के जोगी को कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखाना आसान नहीं था। लिहाजा अब जोगी के तीर राहुल पर छूटना लाजमी ही है।