राजुल तिवारी, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहली थाना अंतर्गत ग्राम बड़गांन में किसान गोविंद ठाकुर के खेत पर काम कर रहे मजदूर का अचानक चलते थ्रेसर में हाथ फंस जाने के बाद मजदूर बीच थ्रेसर में जा फंसा। मौजूद किसान ने आनन-फानन में अपने निजी वाहन से मजदूर को सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक बड़गान निवासी मजदूर सुनील पिता शंकर आदिवासी उम्र लगभग 35 साल जो मजदूरी का काम करता है, मध्य रात्रि में गांव के ही किसान गोविंद पिता गजराज सिंह ठाकुर के खेत पर थ्रेसिंग करवाने गया था।
Rewa Borewell Rescue Update: घटनास्थल पर पहुंचे डिप्टी CM, मयंक के पिता से भी मिले राजेंद्र शुक्ला
अचानक चलते थ्रेसर में हाथ फंस जाने के बाद मजदूर का कचूमर निकल आया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची डायल 100 के पहुंचने के पहले ही खेत मालिक मजदूर को लेकर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज निकल चुके थे जहां मजदूर का पीएम बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कराया गया।
बड़ा हादसाः नदी में डूबने से दो सगे नाबालिग भाइयों की मौत, नहाने के दौरान हुए हादसे के शिकार
बता दें कि खेत मालिक राजनीतिक परिवार के होने के कारण पूरे मामले को दबाने के चक्कर में रहली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ना आकर सागर चले गए। जबकि सूत्रों की मानें तो मजदूर की मौके पर ही मौत हो जाने के बावजूद भी खेत मालिक सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ले गए। फिलहाल इस पूरे मामले से अभी तक रहली थाने की पुलिस अनजान बनी हुई है। मामले में रहली पुलिस ने अभी तक कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है, बल्कि पुलिस अभी तक सागर बीएमसी से सूचना के इंतजार में बैठी हैं। जबकि रहली थाने की डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची थी और मौके से खेत मालिक मृत अवस्था में मजदूर को सागर लेकर निकल गए थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक