चंकी वाजपेयी, इंदौर। क्राइम ब्रांच और अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए IPL मैचों में सट्टा खिलाते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के पार्श्वनाथ नगर में एक रूम में आईपीएल मैचों पर सट्टा खिलाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वेबसाइट के माध्यम से आईडी बना कर सट्टा संचलित करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 7 मोबाइल, 1 लैपटॉप, करोड़ों का हिसाब किताब बरामद किया है।

अजब प्रेम की गजब कहानी: 64 साल की जर्मन महिला को इंडियन युवक से हुआ प्यार, कलेक्टर कार्यालय में दिया शादी के लिए आवेदन

वेबसाइट बनाकर आईडी भी उपलब्ध करवाई

पुलिस ने बताया कि युवक पिछले कई दिनों से यहां पर आईपीएल मैचों पर सट्टा संचालित कर रहे थे और वेबसाइट बनाकर कई लोगों को आईडी भी उपलब्ध कराई गई थी। फिलहाल, मौके से पुलिस ने शुभम, अनिल और पवन नामक युवक को पकड़ा है। आरोपियों से तमाम पहलुओं पर पूछताछ की जा रही है। बता दें कि पुलिस आईपीएल मैचों में सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ इससे पहले 12 से ज्यादा कार्रवाई की गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H