इंडिया गेट से तीसरे दिन गायब हो रहे हैं बच्चे

इंडिया गेट पर सेल्फी लेने के चक्कर में बच्चे गायब हो रहे हैं. यहां हर तीन दिन में एक बच्चा लापता हो जाता है.

पुलिस के मुताबिक यहां पहुंचते ही माता-पिता व अभिभावक सेल्फी लेने में व्यस्त हो जाते हैं. इस दौरान बच्चे बैरीकेड से बाहर निकल जाते हैं.

बैरिकेड से बाहर निकले बच्चों को ढूंढना बहुत मुश्किल हो जाता है. इन्हें ढूंढने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ती है.

नई दिल्ली जिले के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंडिया गेट पर सुबह, दोपहर और शाम को लोग घूमने आते हैं. रात के समय इंडिया गेट और राजपाथ लॉन में लोगों की संख्या बढ़ जाती है.

एक जनवरी से लेकर 31 मार्च तक इंडिया गेट से 31 बच्चे गायब हुए. इनमें से ज्यादातर बच्चों की उम्र 2 से 8 वर्ष तक की थी.

हालांकि राहत की बात यह है कि लापता हुए सभी 31 बच्चों को पुलिस ने कुछ ही घंटों में ढूंढ निकाला. सिर्फ एक दिन 3 वर्ष की बच्ची को ढूंढने में करीब 6 घंटे लगे थे.

इंडिया गेट पर बच्चों को ढूंढने के लिए विशेष रूप से तीन व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं. किसी बच्चे की लापता होने की सूचना मिलते ही तीनों ग्रुप में फोटो और जानकारी शेयर कर दी जाती है.

हालांकि लापता हुए सभी बच्चों को पुलिस कुछ ही घंटों में ढूंढ लेती है, लेकिन पता चलता है कि माता-पिता की लापरवाही से ही ये बच्चे गायब हो रहे हैं.