ये है दुनिया की सबसे मुश्किल नौकरी, करने वाले का हो जाता है बुरा हाल...
अपनी जरुरतें पूरी करने के लिए हर व्यक्ति कमाता है. ऐसे में अपनी नौकरी सभी को कठिन लगती है.
ऐसे में क्या आपको पता है कि असलियत में दुनिया की सबसे मुश्किल नौकरी कौन सी है.
बता दें कि रूस के साइबेरिया में एक नौकरी को सबसे कठिन नौकरी कठिन नौकरी माना जाता है.
साइबेरिया दुनिया का सबसे ठंडा इलाका माना जाता है. यहां का तापमान माइनस 50 तक चला जाता है.
दुनिया की सबसे मुश्किल नौकरी इसी इलाके में माइनस 50 डिग्री तापमान में होती है.
इतनी भयंकर ठंड में रूसस के सुदूर पूूर्व में एक शिपयॉर्ड में लोग नौकरी करते हैं.
दरअसल उनका काम इस शिपयॉर्ड के आस-पास से बर्फ हटाना होता है.
मोटी और भारी बर्फ की चादर को हटाने को बहुत मुश्किल काम माना जाता है. इस प्रोसेस को विमरोज्का भी कहा जाता है.
इस शिपयार्ड पर लीना नदी में चलने वाले जहाज भी रुकते हैं. यहां काम करने वाले लोग भी औजारों से काम करते हुए बर्फ हटाते हैं.
काशी के उस मंदिर की कहानी, जहां ना आरती होती है ना बजती है घंटी …
Learn more