अमित पांडेय, खैरागढ़. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को राजनांदगांव लोकसभा के खैरागढ़ में लोकसभा प्रत्याशी संतोष पांडे के पक्ष में प्रचार के लिए पहुंचेंगे. इसके चलते शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. गंडई की ओर से आने वाली गाड़ियों को पौड़ी धमधा से होते हुए खैरागढ़ को क्रॉस करेंगे. वैकल्पिक मार्ग जो राजनांदगांव से कवर्धा की ओर जाने वाले हैं उन वाहनों को भी बायपास रोड का इस्तेमाल करते हुए जाना पड़ेगा.
ये यातायात की व्यवस्था 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शाम के 5 बजे तक लागू रहेगी. इसके अंतर्गत गृह मंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने वाले गंडई की ओर से आने वाली गाड़ियों के लिए एसपी ऑफिस और कमलविलास पैलेस के सामने पार्किंग की व्यवस्था की गई है. डोंगरगढ़ गातापार की ओर से आने वाले वाहनों का पार्किंग का स्थान अल्फा स्कूल व बायपास रोड में रखा गया है.
राजनांदगांव और जालबांधा की ओर से आने वाली गाड़ियों के लिए धान मंडी अमलीपारा के बाजू में पार्किंग व्यवस्था रखी गई है. इसके साथ-साथ वीआईपी पार्किंग की व्यवस्था टेंपो चौक के पास रखी गई है. अतरिया की ओर से आने वाले वाहनों के पार्किंग का स्थान शनि मंदिर के आगे डाइवर्ट रूट का उपयोग करते हुए अमलीपाड़ा धान मंडी के पास रखा गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक