CG Morning News: रायपुर. प्रदेश में सोमवार से मौसम पूरी तरह साफ होने लगेगा. दिन के तापमान में वृद्धि होगी और धीरे-धीरे गर्मी भी बढ़ने लगेगी. मौसम विभाग के अनुसार 14 अप्रैल तक ही राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश और गरज चमक की संभावना है. 15 अप्रैल से राज्य में कहीं भी बारिश या गरज चमक पड़ने की चेतावनी नहीं है. मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण राजस्थान और उससे लगे उत्तरी गुजरात के ऊपर एक चक्रवात है. यहां से मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और दक्षिण झारखंड होते हुए एक द्रोणिका उत्तरी ओडिशा तक फैली हुई है. इस सिस्टम के कारण रविवार को प्रदेश में नमी आने से एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.
गुजराती स्कूल जमीन विवाद पहुंचा PMO
करीब 60 साल गुजराती स्कूल जमीन बिक्री का मामला प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच गया है. समाज के लोगों ने इसकी लिखित शिकायत PMO और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दफ्तर में की है. इसके अलावा जमीन से जुड़े कई दस्तावेज मुख्यमंत्री को विष्णु देव साय को सौंपकर व्यापक जांच कराने की मांग की गई है. मौदहापारा थाने के सामने केके रोड में स्थित गुजराती स्कूल की 21159 वर्गफीट जमीन को कथित तौर पर बाजार भाव से आधी कीमत में बेचने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. गुजराती समाज के ही लोग इस सौदे पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं.
राजधानी में आज
वर्षीदान यात्रा
मुमुक्षु दिशिता कुमारी के निमित्त भव्य वर्षीदान यात्रा, श्रीऋषभदेव जैन मंदिर सदरबाजार से जैन दादाबाड़ी तक
जैन ध्वजारोहण
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के कार्यक्रमों की श्रृंखला में विमल महिला मंडल नाकोड़ा भैरव सोसायटी एवं उमंग एक पहल ग्रुप द्वारा जैन ध्वजारोहण एवं वाटर कूलर का अनावरण, महावीर स्तंभ कोतवाली के सामने सुबह 8.30 बजे.
काव्य पाठ व परिचर्चा
डॉ. अंबेडकर जयंती पर सतनामी समाज की गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी की ओर से गीत- कविता पाठ एवं परिचर्चा, न्यू राजेंद्रनगर स्थित अकादमी भवन में दोपहर 1 बजे से. साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर कॅरियर गाइडेंस कैंप.
गुड़ी पाड़वा महोत्सव
महाराष्ट्र मंडल का गुड़ी पाड़वा महोत्सव, अंबुजा मॉल सड्डू में शाम 4 बजे से.